10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कन्हैया कुमार और जिग्नेश मेवाणी पर हिंदू सेना कार्यकर्ता ने फेंकी स्याही, गिरफ्तार

ग्वालियर : जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, (जेएनयू) छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष एवं छात्र नेता कन्हैया कुमार और गुजरात के विधायक जिग्नेश मेवाणी पर सोमवार को यहां एक कार्यक्रम के दौरान हिंदू सेना के एक कार्यकर्ता ने स्याही फेंक दी. मौके पर तैनात पुलिस ने तुरंत उस कार्यकर्ता को गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान थोड़ी देर […]

ग्वालियर : जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, (जेएनयू) छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष एवं छात्र नेता कन्हैया कुमार और गुजरात के विधायक जिग्नेश मेवाणी पर सोमवार को यहां एक कार्यक्रम के दौरान हिंदू सेना के एक कार्यकर्ता ने स्याही फेंक दी. मौके पर तैनात पुलिस ने तुरंत उस कार्यकर्ता को गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान थोड़ी देर के लिए अफरा-तफरी मच गयी.

संविधान बचाओ यात्रा के दौरान ग्वालियर में सोमवार को चेंबर ऑफ कॉमर्स भवन में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया था. इसकी अनुमति यात्रा के संयोजक देवाशीष जरेरिया ने प्रशासन से ले रखी थी. इस संगोष्ठी के आयोजन का विरोध हिंदू सेना ने एक दिन पहले रविवार को पुतला जलाकर किया था. इसके चलते कार्यक्रम स्थल पर पुलिस पहले से सक्रिय थी. हिंदू सेना के 20 कार्यकर्ताओं को पुलिस ने पहले ही हिरासत में ले लिया था. सोमावर को जैसे ही कन्हैया कुमार और जिग्नेश मेवाणी दोपहर के चेंबर ऑफ कॉमर्स भवन में पहुंचे, एक युवक ने दोनों के ऊपर स्याही फेंक दी. स्याही फेंकने वाले युवक को पुलिस ने तुरंत गिरफ्तार कर लिया.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र सिंह तोमर ने बताया कि स्याही फेंकने वाले युवक मुकेश पाल को गिरफ्तार किया गया है. प्रशासन के निर्देंशों के मुताबिक पूरी संगोष्ठी और घटना की वीडियो रिर्काडिंग भी गयी है. तोमर ने बताया कि आयोजकों की ओर किसी प्रकार की शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें