नयी दिल्ली:अब आप देश के किसी भी कोने में जाकर बस जाएं, मोबाइल नंबर बदलने की जरूरत नहीं पड़ेगी. और ना ही कोई रोमिंग चार्ज देना होगा. इंटर-मिनिस्टिरियल टेलिकॉम कमीशन ने फुल नेशनल मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी (एमएनपी) को सिद्धांत रूप में मंजूरी दे दी है.
अब केवल टेलिकॉम रेग्यूलेटरी अॅथारिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) से हरी झंडी मिलना बाकी है. ट्राई की मंजूरी मिलते ही देशभर में आप बिना रोमिंग चार्ज चुकाये अपना नंबर वही रख सकेंगे. फिलहाल आपको अपने सर्किल से बाहर जाते ही रोमिंग चार्ज देने पड़ते हैं. कॉल्स पर एसटीडी चार्ज लगते हैं. जैसे ही फुल एमएनपी लागू होती है आप जिस शहर में जायेंगे, रोमिंग नहीं लगेगी और आपको नंबर बदलने की भी जरूरत नहीं होगी. फुल एमएनपी लागू हो जाने के बाद यूजर्स को देश के किसी भी मोबाइल नंबर डॉयल करने से पहले 0 नहीं लगाना होगा. आप वैसे ही बात कर पायेंगे जैसे लोकल नंबर पर बात करते हैं.
बताया जा रहा है कि नरेंद्र मोदी की सरकार आने के बाद पहली बार टेलिकॉम कमीशन फुल एमएनपी के मसले पर चर्चा करने बैठा और लंबे समय से पेंडिंग चल रहे मामले पर निर्णय लिया. इससे पूर्व ट्राई ने पिछले वर्ष सितंबर में ही अपने सुझाव इस मामले पर दे दिये थे. इसमें नेशनल एमएनपी को अगले छह माह में जारी करने का सुझाव दिया गया था. हालांकि टेलिकॉम कमीशन के पास मामला लंबित होने के चलते इसे लागू नहीं किया जा सका.