नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी (आप) नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को दिल्ली पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक से मुलाकात कर पिछले सप्ताह सिग्नेचर ब्रिज के उद्घाटन के दौरान हंगामा करने के संबंध में भाजपा की दिल्ली ईकाई के प्रमुख मनोज तिवारी के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की .
आप के राज्यसभा सदस्य एन. डी. गुप्ता ने एक शिकायत पत्र में एक प्रत्यक्षदर्शी के तौर पर घटना की जानकारी दी और आरोप लगाया कि तिवारी तथा उनके समर्थक ‘‘पूर्वनियोजित साजिश” के तहत सिग्नेचर ब्रिज पहुंचे, जिनकी मंशा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनके मंत्रिपरिषद के सदस्यों के खिलाफ ‘‘हिंसा और हमला” करने की थी. दिल्ली पुलिस ने घटना के संबंध में तीन प्राथमिकी दर्ज की है, इनमें एक प्राथमिकी आप विधायक अमानातुल्ला खां के खिलाफ दर्ज है.