13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BJP सांसद मनोज तिवारी ने अमानतुल्लाह को दाऊद का गुर्गा कहा, दर्ज करायेंगे FIR

नयी दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सिग्नेचर ब्रिज के उद्घाटन समारोह में हुई धक्का-मुक्की के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद मनोज तिवारी ने आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक अमानतुल्लाह खान को दाऊद का गुर्गा करार दिया. मनोज तिवारी ने कहा कि वह ‘आप’ विधायक के विरुद्ध थाना में प्राथमिकी दर्ज करवायेंगे. इधर, […]

नयी दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सिग्नेचर ब्रिज के उद्घाटन समारोह में हुई धक्का-मुक्की के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद मनोज तिवारी ने आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक अमानतुल्लाह खान को दाऊद का गुर्गा करार दिया. मनोज तिवारी ने कहा कि वह ‘आप’ विधायक के विरुद्ध थाना में प्राथमिकी दर्ज करवायेंगे.

इधर, AAP विधायक अमानतुल्लाह ने मनोज तिवारी के साथ धक्का-मुक्की करने से इन्कार किया है. कहा कि उन्होंने सिर्फ तिवारी को स्टेज पर चढ़ने से रोका. उन्हें धक्का नहीं दिया. साथ ही कहा कि वह जिस तरह का बर्ताव कर रहे थे, उससे ऐसा लग रहा था कि अगर वह स्टेज पर चढ़ जाते, तो मुख्यमंत्री और उप-मुख्यमंत्री के साथ बुरा व्यवहार कर सकते थे.

दूसरी तरफ, अमानतुल्लाह को AAP का गुंडा करार देते हुए पूछा कि क्या वह दाऊद का गुर्गा हैं. भाजपा नेता मनोज तिवारी ने कहा कि वह आम आदमी पार्टी के इस गुंडे विधायक के खिलाफ FIR दर्ज कराने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि अमानतुल्लाह खान पहले से ही जमानत पर हैं और अब एक बार फिर उन्होंने आपराधिक घटना को अंजाम दिया है. इस बार उनको जमानत नहीं मिलनी चाहिए.

श्री तिवारी ने AAP विधायक पर निशाना साधते हुए कहा कि क्या ये विधायक दाऊद इब्राहीम का गुर्गा है, जो अपनी मर्जी चलाता है. हजारों लोगों के सामने गुंडागर्दी करता है. उन्होंने कहा कि एक सांसद को जान से मारने की कोशिश कीगयी है और इसी के तहत वो FIR दर्ज करवायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें