17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नोटबंदी पर आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल को संसदीय समिति ने तलब किया

नयी दिल्ली : संसद की एक समिति ने आरबीआई के गवर्नर उर्जित पटेल को सरकार के नोटबंदी के कदम के बारे में जानकारी लेने के लिये तीसरी बार तलब किया है. इस समिति में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी सदस्य हैं. वीरप्पा मोइली की अध्यक्षता वाली वित्त मामलों की स्थायी संसदीय समिति लगभग दो सालों […]

नयी दिल्ली : संसद की एक समिति ने आरबीआई के गवर्नर उर्जित पटेल को सरकार के नोटबंदी के कदम के बारे में जानकारी लेने के लिये तीसरी बार तलब किया है.

इस समिति में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी सदस्य हैं. वीरप्पा मोइली की अध्यक्षता वाली वित्त मामलों की स्थायी संसदीय समिति लगभग दो सालों से इस मुद्दे पर मंथन कर रही है. समिति में 31 सदस्य हैं. सरकार ने आठ नवंबर 2016 को 500 और 1000 रुपये के नोटों को बंद कर नये 500 और 2000 के नोट जारी करने की घोषणा की थी.

समिति की बैठक के नोटिस के मुताबिक पटेल को 12 नवंबर को 500 और 1000 रुपये के नोटों को बंद करने और इसके प्रभावों के बारे में समिति के सदस्यों को जानकारी देने के लिये तलब किया है. आरबीआई के गवर्नर अविनियमित जमा योजना विधेयक को प्रतिबंधित करने और संबंधित मुद्दों पर भी समिति को जानकारी देंगे.

संपर्क किये जाने पर मोइली ने कहा, सदस्य नोटबंदी और खास तौर पर इसके प्रभावों को लेकर कुछ और जानकारी और विवरण चाहते थे. इसलिये आरबीआई गवर्नर को बुलाया गया है. उन्होंने कहा कि संभवत: यह पहला मौका है जब आरबीआई गवर्नर को एक ही मुद्दे पर समिति द्वारा तीन बार बुलाया गया हो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें