18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

योगी आदित्यनाथ ने कहा – हमेशा से अयोध्या में राममंदिर बनाने के खिलाफ रही है कांग्रेस

राजनांदगांव : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा से अयोध्या में राममंदिर बनाने के खिलाफ रही है तथा वह रामजन्म भूमि मामले का हल भी नहीं निकालना चाह रही है. योगी मंगलवारको राजनांदगांव जिला मुख्यालय में मुख्यमंत्री रमन सिंह के नामांकन दाखिल करने के बाद सभा को […]

राजनांदगांव : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा से अयोध्या में राममंदिर बनाने के खिलाफ रही है तथा वह रामजन्म भूमि मामले का हल भी नहीं निकालना चाह रही है. योगी मंगलवारको राजनांदगांव जिला मुख्यालय में मुख्यमंत्री रमन सिंह के नामांकन दाखिल करने के बाद सभा को संबोधित कर रहे थे.

इस दौरान उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के मंदिर जाने पर भी कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि रामजन्म भूमि को लेकर देश की जनता की अपनी भावनाएं हैं. उन्होंने कहा, मैंने हमेशा यह कहा है कि इस मामले में देश की जनता की भावनाओं का सम्मान किया जाना चाहिए. अयोध्या का मामला आज का नहीं है. इसके लिए वृहद हिंदू समाज पिछले लगभग 450 वर्षों से लड़ रहा है. इसमें कोई संदेह नहीं है कि जिस स्थान पर रामलला मौजूद हैं वह भगवान राम का जन्मस्थान है. इस पर किसी को भी संदेह नहीं होना चाहिए. उच्चतम न्यायालय में लंबित एक याचिका का जिक्र करते हुए आदित्यनाथ ने आरोप लगाया कि कांग्रेस रामजन्म भूमि प्रकरण पर सुनवाई 2019 के लोकसभा चुनाव तक स्थगित रखना चाहती है.

उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने देश के सामाजिक तानेबाने को नष्ट कर दिया है तथा लोगों को जाति, भाषा, धर्म और क्षेत्रीयता के नाम पर बांटा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस तुष्टिकरण की राजनीति में लगी हुई है. आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी लगातार मंदिर जा रहे हैं. इससे राहुल गांधी ने पंडित जवाहरलाल नेहरू की उस बात को गलत साबित कर दिया जिसमें उन्होंने कहा था कि वह ‘एक्सीडेंटल हिंदू’ हैं. उन्होंने कहा कि कुछ लोग भारत के विकास को पसंद नहीं कर रहे हैं. ऐसे लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक भारत, श्रेष्ठ भारत, उभरता भारत और समृद्ध भारत की परिकल्पना को पसंद नहीं करते हैं. ये वही लोग हैं जो कश्मीर की स्वतंत्रता की बात करते हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel