गंगटोक : सिक्किम में एक भयावह सड़क दुर्घटना में 5 लोगों की मौत हो गयी, जबकि तीन अन्य लोग बुरी तरह से घायल हो गये. मारे जाने वाले 5 लोगों में से 4 पर्यटक हैं.
दुर्घटना सोमवार देर रात वेस्ट सिक्किम के ऋषि बाजार में घटी.
मिली जानकारी के अनुसार पर्यटकों से भरी एक जाइलो गाड़ी खाई में गिर गयी, जिसमें ड्राइवर सहित 8 लोग सवार थे.
बताया जा रहा है कि 8 में से 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि तीन अन्य घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया. हालांकि मौत के इस आंकड़ों की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है.
स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घटना की सूचना पुलिस अधिकारियों को दी गयी जिसके बाद वे राहत एवं बचाव कार्य में जुटे.
सफेद रंग की जाइलो गाड़ी इस दुर्घटना में पूरी तरह से चकनाचूर हो चुकी है.