22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिवसेना ने कहा – भगवान राम ने भाजपा के अच्छे दिन लाये, मगर उनका वनवास अभी खत्म नहीं हुआ

मुंबई : शिवसेना ने मंगलवार को कहा कि अगर अयोध्या में राम मंदिर नहीं बनता है तो भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को झूठी कहा जाएगा और उसे सत्ता से बेदखल कर दिया जायेगा. पार्टी ने कहा है कि भगवान राम भाजपा के लिए अच्छे दिन ले आये, लेकिन पार्टी उत्तर प्रदेश के अयोध्या में उनका […]

मुंबई : शिवसेना ने मंगलवार को कहा कि अगर अयोध्या में राम मंदिर नहीं बनता है तो भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को झूठी कहा जाएगा और उसे सत्ता से बेदखल कर दिया जायेगा. पार्टी ने कहा है कि भगवान राम भाजपा के लिए अच्छे दिन ले आये, लेकिन पार्टी उत्तर प्रदेश के अयोध्या में उनका मंदिर बनवाने का अपना वादा पूरा करने में विफल रही.

उद्धव ठाकरे की अगुवाईवाली पार्टी ने संसद में बहुमत होने के बावजूद अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण में ‘विलंब’ के लिए भाजपा पर निशाना साधा. शिवसेना ने अपने मुखपत्र ‘सामना’ में लिखे संपादकीय में कहा है, भाजपा केंद्र और कई राज्यों में सत्ता में है. यह आसानी से राम मंदिर का निर्माण कर सकती है अन्यथा इसे झूठी माना जायेगा और सत्ता से बेदखल कर दिया जायेगा. शिवसेना ने उल्लेख किया कि मंदिर के मुख्य पुजारी ने हाल ही में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केवल ‘जय श्रीराम’ के नारे देते हैं, लेकिन मंदिर निर्माण के लिए एक भी शब्द नहीं कहते. इसमें आगे कहा गया है, यह हिंदुओं की भावना भी है.

संपादकीय में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश में चुनाव के दौरान ऐसा लग रहा था कि अगर भाजपा चुनाव जीत जाती है तो वह आसानी से मंदिर का निर्माण करा सकती है. लेकिन, सत्तारूढ़ पार्टी ने इसके लिए आवाज उठानेवालों को ही परेशान करना शुरू कर दिया. इसमें कहा गया है कि राम मंदिर निर्माण की मांग को लेकर अनशन पर बैठे महंत परमहंस दास को पुलिस ने उठा लिया और स्वास्थ्य संबंधी कारणों का हवाला दे कर अस्पताल में भर्ती करा दिया. इसमें आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा गया है, राम मंदिर निर्माण के लिए आंदोलन कर रहे हिंदू कार्यकर्ताओं को लेकर भाजपा कब से चिंतित होने लगी है?

शिवसेना ने कहा है कि करीब तीन दशक पहले भगवान राम के कई श्रद्धालु पुलिस की गोलीबारी में मारे गये थे. तब से भाजपा इसका लाभ लेती गयी और अब उसके पास मजबूत राजनीतिक जनादेश है. भगवान राम भाजपा के लिए अच्छे दिन ले आये, लेकिन भगवान खुद वनवास में हैं. पार्टी ने कहा है कि भाजपा का यह कहना केवल दिखावा है कि मंदिर निर्माण के बारे में फैसला उच्चतम न्यायालय करेगा. संपादकीय में कहा गया है अदालत की ओर संकेत करना स्थिति से मुंह मोड़ने जैसा है. इसमें कहा गया है कि देश भर में मंदिर के निर्माण के लिए प्रदर्शन अदालत से अनुमति लेने के बाद शुरू नहीं हुए थे. इसमें कहा गया है कि केंद्र जब तीन तलाक और अनुसूचित जाति एवं जनजाति (अत्याचार निरोधक) कानून पर अदालत के आदेशों को दरकिनार कर अध्यादेश जारी कर सकता है, तो वह राममंदिर निर्माण के लिए और समान नागरिक संहिता लागू करने के लिए अध्यादेश क्यों जारी नहीं कर सकता.

मुखपत्र में लिखे संपादकीय में कहा गया है बाबरी मस्जिद को शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने गिराया था. यहां तक कि, शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे ने तो इसकी जिम्मेदारी भी ली थी. अब आपकी (भाजपा की) सरकार सत्ता में है. गौरतलब है कि शिवसेना केंद्र और महाराष्ट्र में भाजपा नीत सरकारों की एक घटक है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel