15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत-रूस ने आठ समझौतों पर किये हस्ताक्षर

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच बातचीत के बाद भारत-रूस ने आठ समझौतों पर हस्ताक्षर किये. डेलिगेशन की बैठक के बाद भारत और रूस देशों के विदेश मंत्रालय के बीच समझौते के दस्तावेजों का आदान-प्रदान किया गया. साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीएम मोदी ने कहा कि राष्ट्रपति पुतिन […]

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच बातचीत के बाद भारत-रूस ने आठ समझौतों पर हस्ताक्षर किये. डेलिगेशन की बैठक के बाद भारत और रूस देशों के विदेश मंत्रालय के बीच समझौते के दस्तावेजों का आदान-प्रदान किया गया. साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीएम मोदी ने कहा कि राष्ट्रपति पुतिन के डेलिगेशन की स्वागत करते हुए हमें गर्व महसूस हो रहा है. रूस के साथ हमारे सहयोग को वैश्विक स्तर पर नए आयाम मिले हैं.

पीएम मोदी ने कहा कि भारत-रूस के संबंधों के लिए राष्ट्रपति पुतिन ने अमूल्य व्यक्तिगत योगदान दिया है. सोच्चि की बैठक में हुई खास मुलाकात में हम दोनों को खुलकर गहन चर्चा करने का अवसर मिला. रूस के साथ संबंधों को भारत सर्वोच्च प्राथमिकता देता है. उन्होंने कहा कि भारत और रूस के संबंधों का इन समझौतों के बाद और भी विस्तार होगा. हम थोड़ी देर में भारत-रूस के संयुक्त बिजनस समिट में हिस्सा लेंगे.

राहुल गांधी को अभी भी है प्रधानमंत्री बनने का भरोसा !

पीएम मोदी ने कहा कि दोनों देशों के लोगों के बीच आपसी कॉन्टैक्ट बढ़ाने के लिए आज हमने कदम उठाये हैं, भारत और रूस की दोस्ती काफी पुरानी है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में रूस के रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने कहा कि मैं भारतीय प्रधानमंत्री को भारत-रूस के बीच इस तरह के महत्वपूर्ण मुद्दों पर द्विपक्षीय बातचीत के आयोजन के लिए धन्यवाद देता हूं…इस दोस्ती से रूस काफी खुश है, मैं पीएम मोदी को रूस आने के लिए निमंत्रण देता हूं.

पुतिन ने कहा कि भारत के साथ हमारा पुराना और मजबूत रिश्ता है, मैं भारतीय कंपनियों को रूस में कारोबार करने के लिए आमंत्रित करता हूं. उन्होंने कहा कि रूस और भारत एक दूसरे की संस्कृति का काफी सम्मान करते हैं. पीएम मोदी के साथ सीरिया और ईरान की न्यूक्लियर डील को लेकर भी बातचीत हुई है. मैं पीएम मोदी और भारतीय लोगों को इस सफल बातचीत के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं.

रूस के राष्‍ट्रपति ने कहा कि मैं आज भारत के राष्ट्रपति से मिलूंगा, मुझे उम्मीद है कि भारत और रूस के लोगों के बीच संपर्क बढ़ेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें