नयी दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी में भारी गर्मी के साथ आज पारा 45 डिग्री सेल्सियस के आसपास बने रहने की उम्मीद है.मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, न्यूनतम तापमान सामान्य से एक अंक उपर 28.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि कल का अधिकतम तापमान 44.9 डिग्री सेल्सियस रहा. आज सुबह नमी 20-50 प्रतिशत दर्ज की गई. मौसम विभाग ने आज आसमान साफ रहने और कोई आंधी या बारिश न होने की भविष्यवाणी की है.
ये तापमान सफदरजंग वेधशाला में दर्ज किए गए, जिन्हे शहर का आधिकारिक तापमान माना जाता है. कल पालम इलाके में तापमान 47 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि इससे एक दिन पहले का तापमान 47.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. यह तापमान पिछले 19 सालों में सबसे अधिक था. कल दक्षिण पूर्वी दिल्ली के आया नगर में अधिकतम तापमान 46.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.