जम्मू कश्मीर : जम्मू कश्मीर के पुलवामा के मिर मोहल्ला में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ रविवार सुबह से जारी है. दक्षिण कश्मीर में आतंकियों द्वारा शुक्रवार को तीन एसपीओ की हत्या किये जाने के बाद सुरक्षाबलों ने आतंकियों को खोजने के लिए सर्च अभियान चलाया इस दौरान आतंकियों से उनकी मुठभेड़ हो गयी.
सुरक्षा एजेंसियों ने शनिवार की सुबह सेना को पुलवामा और शोपियां के कुछ गांवों में आतंकियों के मौजूद होने की सूचना दी थी. इसके बाद सुरक्षाबलों ने पुलवामा और शोपियां के 10 गांवों में घेराबंदी की है. सर्च ऑपरेशन में जम्मू-कश्मीर पुलिस, सीआरपीएफ व सेना शामिल हैं.
इस तलाशी अभियान में पुलवामा के लस्सीपोरा, अलाईपोरा, हजदारपोरा समेत कई गांवों की सख्त घेराबंदी की गयी. सर्च ऑपरेशन के लिए करीब सात सौ जवानों को तैनात किया गया. सुरक्षाबलों ने शनिवार को एक-एक घर की तलाशी की. घेराबंदी और सर्च ऑपरेशन के दौरान दक्षिण कश्मीर के शेरमाल क्षेत्र में युवाओं और सुरक्षाबलों के बीच कल झड़प भी हो गयी. इस झड़प में छह लोगों के घायल होने की सूचना है.
इधर, पुलवामा में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगा दी गयी है. इसके अलावा घेरे गये सभी गांवों में किसी भी बाहरी व्यक्ति की आवाजाही पर भी पाबंदी लगायी गयी.