श्रीनगर : जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है. बंदीपोरा के जंगली इलाकों में सुरक्षा बलों को अतंकवादियों के छुपे होने की सूचना मिली. सुरक्षा बलों ने आतंकिया को घेरकर आत्मसमर्पण करने को कहा, जिसके बाद आतंकवादियों की ओर से फायरिंग शुरू कर दी गयी.
#Visuals Encounter underway between terrorists and security forces in the forest area in Sumlar of Bandipora. Earlier a cordon and search operation had been launched in the area to nab terrorists #JammuAndKashmir (Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/SEzBiI9rzq
— ANI (@ANI) September 20, 2018
जवाबी कार्रवाई के तौर पर सुरक्षा बलों की ओर से भी गोलियां चलायी गयीं. वहीं मुठभेड़ अभी भी जारी है. सुरक्षा बल पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन भी चला रहे हैं.