14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चंद्रबाबू आज आंध्रप्रदेश के नये मुख्यमंत्री के रूप में लेंगे शपथ, केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता करेंगे शिरकत

हैदराबाद : तेलुगुदेशम पार्टी (तेदेपा) के अध्यक्ष एन. चंद्रबाबू नायडू नये आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ आज एक भव्य समारोह में लेंगे. राज्यपाल ई. एस. एल. नरसिम्हन वियजवाडा और गुंटूर के बीच नागार्जुन नगर में शाम 7 बजकर 27 मिनट पर होने वाले समारोह में चंद्रबाबू को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे. कुछ […]

हैदराबाद : तेलुगुदेशम पार्टी (तेदेपा) के अध्यक्ष एन. चंद्रबाबू नायडू नये आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ आज एक भव्य समारोह में लेंगे. राज्यपाल ई. एस. एल. नरसिम्हन वियजवाडा और गुंटूर के बीच नागार्जुन नगर में शाम 7 बजकर 27 मिनट पर होने वाले समारोह में चंद्रबाबू को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे.

कुछ कैबिनेट मंत्रियों को भी शपथ दिलायी जाएगी लेकिन उनकी संख्या के बारे में अभी पता नहीं चला है. सूत्रों ने कहा कि 15 केंद्रीय मंत्रियों, विभिन्न राज्यों के छह मुख्यमंत्रियों, फिल्म स्टार और लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी जैसे भाजपा नेताओं सहित कई हस्तियां शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करेंगी. गुजरात, छत्तीसगढ, राजस्थान, ओडिशा, पंजाब और गोवा के मुख्यमंत्रियों के शपथ ग्रहण में शामिल होने की संभावना है.

मुख्य सचिव आई. वाई. आर. कृष्ण राव और पुलिस महानिदेशक जे. वी. रामुदु के मुताबिक मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री की उपस्थिति की अभी पुष्टि नहीं हुई है. चंद्रबाबू नायडू ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव और वाईएसआर कांग्रेस के अध्यक्ष वाई. एस. जगनमोहन रेड्डी को निजी तौर पर शपथ ग्रहण में शामिल होने का निमंत्रण दिया है लेकिन वे शामिल नहीं होंगे.

शपथ ग्रहण के तुरंत बाद चंद्रबाबू एक फाइल पर दस्तखत करेंगे जो किसानों के फसल रिण को माफ किए जाने से संबंधित है और महिला स्वयंसहायता समूहों के रिण भी माफ किए जाएंगे. बहरहाल इसके बाद ऋण माफ करने के तरीके पर काम होगा. चुनाव प्रचारों में चंद्रबाबू फसल रिण माफ करने की बात करते रहे हैं.

तेदेपा सूत्रों ने कहा कि वह एक और फाइल पर हस्ताक्षर कर सकते हैं जो पूरे राज्य में बेल्ट दुकानें (गांवों में शराब की अवैध दुकानें) बंद करने से संबंधित हैं. इस अवसर पर एनटीआर सुजाला को भी मंजूरी दिए जाने की संभावना है जो ग्रामीण इलाकों में सुरक्षित पेयजल आपूर्ति योजना है.

* हैदराबाद से ही काम करुंगा : चन्द्रबाबू नायडू

आंध्र प्रदेश के भावी मुख्यमंत्री एन. चन्द्रबाबू ने आज कहा कि वह हैदराबाद से ही राज्य का प्रशासन चलाएंगे. उनकी घोषणा के साथ ही राज्य का शासन चलाने के लिए विजयवाडा या आसपास के किसी स्थान में अस्थायी कार्यालय खोलने की अटकलों पर विराम लग गया है.

उन्होंने आज दोपहर कहा, ‘‘मैं हैदराबाद नहीं छोड रहा और :आंध्र प्रदेश का: प्रशासन यहीं से चलाउंगा.’’ नायडू रविवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. उन्होंने एनटीआर भवन में तेदेपा की तेलंगाना शाखा को संबोधित करते हुए यह बात कही.हालिया चुनाव प्रचार के दौरान नायडू ने संकेत दिया था कि वह नए राज्य का प्रशासन हैदराबाद के बाहर से चलाएंगे हालांकि शहर अगले 10 वर्ष तक दोनों राज्यों (आंध्र प्रदेश और तेलंगाना) के लिए ‘‘संयुक्त राजधानी’’ बनी रहेगी.

उन्होंने कहा था, ‘‘मैं पेड के नीचे काम कर लूंगा. हम तंबू गाड लेंगे और आंध्र प्रदेश से ही काम करेंगे, हैदराबाद से नहीं.’’ तेदेपा की जीत के बाद काफी अटकलें लग रही थीं कि नायडू अपना कामकाज तटवर्ती क्षेत्र से करेंगे और इसके लिए वह अस्थायी कार्यालय खोलेंगे.यहां तक कि सरकारी अधिकारियों ने अस्थायी कार्यालय के लिए स्थान खोजने के प्रयास के तहत गुंटूर के आचार्य नागाजरुन विश्वविद्यालय परिसर और गुंटूर तथा विजयवाडा के बीच आंध्र प्रदेश विशेष पुलिस बटालियन परिसर का भी मुआयना किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें