भोपाल : मध्य प्रदेश के शिवपुरी ज़िले में स्थित ‘सुल्तानगढ़ वॉटर फ़ॉल’ में फंसे सभी लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया. इस बात की जानकारी सूबे के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोशल मीडिया पर दी. शिवराज सिंह चौहान ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि बीएसएफ़, एसडीआरएफ़, मध्यप्रदेश पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से ये मिशन सफल रहा. हालांकि, बुधवार शाम कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में 2 लोगों के बह जाने की ख़बर भी सामने आयी थी.
मध्यप्रदेश पुलिस ने भी मामले की जानकारी देते हुए कहा कि 45 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है.
Madhya Pradesh Police confirms that 45 people have been rescued from Sultan Garh Waterfalls in Shivpuri after water level increased due to a sudden release of water from a dam
Read @ANI Story | https://t.co/JbJlfqmoOk pic.twitter.com/rC5xgMKqez
— ANI Digital (@ani_digital) August 16, 2018
यहां चर्चा कर दें कि शिवपुरी से लगभग 55 किलोमीटर दूर सुभाषपुरा थाना क्षेत्र में सुल्तानगढ़ के पास एक प्राकृतिक झरने में बुधवार दोपहर अचानक पानी का बहाव तेज होने से आठ से अधिक लोग बह गये. पानी के तेज बहाव के बीच चट्टानों पर फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. पांच लोगों को हेलीकॉप्टर की सहायता से बाहर निकाला गया जबकि दो को स्थानीय लोगों ने निकाला.
Happy to share that collective efforts of BSF, SDRF, Police, Homeguards & locals of Shivpuri Dist. has paid off. Everyone from the Sultangarh Water Fall have been rescued. Heartily thank @nstomar ji, who supervised the rescue operations. My deep gratitude to everyone invovled.
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 15, 2018
कल अवकाश होने से बड़ी संख्या में आसपास के लोग पिकनिक मनाने आये थे. इधर, प्रत्यक्षदर्शियों ने दावा किया कि झरने में करीब 10 से 12 लोग बहे हैं. अवकाश होने के कारण आसपास के इलाकों से बड़ी संख्या में लोग यहां पिकनिक मनाने आये थे. इनमें से कई लोग झरने में नहा रहे थे, तभी झरने में पानी का बहाव तेज हो गया. शायद ऊपरी पहाड़ी इलाके में तेज बारिश होने से झरने में पानी का बहाव अचानक तेज हो गया.

