मुंबई : भारतीय जहाजरानी निगम (एससीआई) ने बुधवार को कहा कि ओमान की खाड़ी में उसके एमटी देश वैभव तेल टैंकर में विस्फोट के बाद आग लगने की घटना में दो लोगों की मौत हो गयी. एससीआई ने कहा कि पोत में लगी आग को बुझा दिया गया है और पोत पर पूरी तरह से नियंत्रण पा लिया गया है.
इसे भी पढ़ें : पाकिस्तान में तेल के टैंकर में आग लगने से 123 लोगों की मौत, 75 घायल
जहाजरानी निगम ने कहा कि यह हादसा मंगलवार सुबह करीब 9 बजकर 35 मिनट पर ओमान तट पर हुआ. कंपनी के प्रवक्ता ने जानकारी देने से इनकार किया और कहा कि और सूचनाओं की प्रतीक्षा की जा रही है. कंपनी ने बयान में कहा कि सभी कर्मचारियों को टैंकर पर सुरक्षित वापस लाया गया है. दो लोगों के हताहत होने की सूचना मिली है. एक अन्य चालक दल का सदस्य घायल हो गया है, जिसका मस्कट अस्पताल में इलाज चल रहा है.