14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा के गढ़ जयपुर में राहुल का रोडशो, राफेल सौदे में प्रधानमंत्री पर लगाया भ्रष्टाचार का गंभीर आरोप

जयपुर : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को राज्य में विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी के अभियान का औपचारिक शंखनाद यहां एक रोडशो से किया. पार्टी अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार जयपुर आये राहुल ने रामलीला मैदान में पार्टी प्रतिनिधियों के एक सम्मेलन को भी संबोधित किया और केंद्र की राजग सरकार तथा […]

जयपुर : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को राज्य में विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी के अभियान का औपचारिक शंखनाद यहां एक रोडशो से किया. पार्टी अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार जयपुर आये राहुल ने रामलीला मैदान में पार्टी प्रतिनिधियों के एक सम्मेलन को भी संबोधित किया और केंद्र की राजग सरकार तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल विमान सौदे, रोजगार, किसान और महिला सुरक्षा के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा निशाना साधा और राफेल सौदे के नियम शर्त बदलने तथा ठेका एक उद्योगपति की कंपनी को देने का जिक्र करते हुए कहा, आपके प्रधानमंत्री ने राफेल (सौदे) में भ्रष्टाचार किया है, चोरी की है.

राहुल के इस रोडशो को इस लिहाज से भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि जयपुर को आमतौर पर सत्तारुढ़ भाजपा का गढ़ माना जाता है. एयर इंडिया के विमान से यहां पहुंचे राहुल ने हवाई अड्डे से रामलीला मैदान तक का सफर एक विशेष बस में किया. पार्टी कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने कई जगह उनका स्वागत किया. राहुल भी कई जगह रुके और एक दो जगह उतरकर कार्यकर्ताओं के बीच भी पहुंचे. सुरक्षाकर्मियों को उत्साहित कार्यकर्ताओं को काबू करने में खासी मशक्कत करनी पड़ी. लगभग 12 किलोमीटर के इस रोडशो में लगभग तीन घंटे लगे.

राजस्थान की एक दिन की यात्रा पर आये राहुल गांधी ने यहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि राफेल मामले में प्रधानमंत्री ने देश के युवाओं से उनका भविष्य छीन लिया है.

राफेल सौदे से अपने भाषण की शुरुआत करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी ने सभी पूर्व नियम शर्तों को बदलते हुए अपने उद्योगपति मित्र अनिल अंबानी की उस कंपनी को महंगी कीमत पर हवाई जहाज बनाने का ठेका दिया जो सात दिन पहले ही बनी थी.

राहुल के अनुसार उन्होंने जब संसद में ये सारे सवाल उठाए तो मोदी जी एक बार भी उनसे नजर नहीं मिला सके क्योंकि आपके प्रधानमंत्री ने राफेल (सौदे) में भ्रष्टाचार किया है, चोरी की है और यह आने वाले समय में पूरे देश के सामने साफ हो जाएगा. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी ने उस विमान की कीमत 1600 करोड़ रुपये देना मंजूर किया है, जिसका सौदा संप्रग सरकार ने केवल 540 करोड़ रुपये में किया था.

राहुल ने कहा, एयरोनाटिक्ल इंजीनियरिंग की पढ़ाई में लाखों रुपये खर्च करने वाले युवाओं से नरेंद्र मोदी जी ने उनका भविष्य छीना है … क्योंकि वह अपने एक उद्योगपति मित्र को एक विमान का 1600 करोड़ रुपये देना चाहते थे. रोजगार के मुद्दे पर राहुल गांधी ने कहा, प्रधानमंत्री ने हर साल देश के दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था लेकिन सचाई यह है कि देश में चौबीस घंटे केवल 450 नये युवाओं को रोजगार मिलता है.

उन्होंने किसानों द्वारा आत्महत्या और बड़ी कंपनियों को कर्जमाफी के मुद्दे पर भी केंद्र सरकार पर निशाना साधा. राहुल ने कहा कि केंद्र की राजग सरकार ने देश के सबसे बड़े 15-20 उद्योगपतियों का दो लाख तीस हजार करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया है, लेकिन किसानों के मामले में ऐसा नहीं. कांग्रेस अध्यक्ष ने चुटकी लेते हुए कहा कि अगर कोई बड़ा उद्योगपति कर्ज नहीं चुकाए तो एनपीए और कोई किसान कर्ज नहीं चुकाए तो डिफाल्टर यह भेद क्यों ? उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री अगर उद्योगपतियों के गले मिल सकते हैं तो किसानों के गले भी मिलें.

राहुल गांधी ने जीएसटी व नोटबंदी जैसे कदमों तथा ‘बेटी पढाओ बेटी बचाओ’ जैसे नारों को लेकर भी केंद्र सरकार को घेरा. महिला सुरक्षा के मामले में उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार के कार्यकाल में जो हालत है वह बीते 70 तो क्या बीते 3000 साल में भी नहीं हुई. उन्होंने कहा कि राजस्थान, मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने हैं और इन राज्यों में कांग्रेस मजबूत स्थिति में है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें