33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव जीतने के लिए हर रोज 18 घंटे काम करें कार्यकर्ता : शाह

जयपुर : भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को यहां आगामी विधानसभा चुनाव और 2019 के लोकसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की. चुनाव में पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं से प्रतिदिन 18 घंटे काम करने को कहा ​है. भाजपा कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक शुक्रवार को तोतूका […]

जयपुर : भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को यहां आगामी विधानसभा चुनाव और 2019 के लोकसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की. चुनाव में पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं से प्रतिदिन 18 घंटे काम करने को कहा ​है. भाजपा कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक शुक्रवार को तोतूका भवन में शुरू हुई थी. शाह ने शनिवार को इसके समापन सत्र को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता को पार्टी के लिए आगामी कुछ महीनों तक प्रतिदिन 18 घंटे समर्पित करने चाहिए.
बैठक के बाद भाजपा विधायक अशोक परनामी ने संवाददाताओं को बताया कि पार्टी कार्यकर्ता पूरी तरह से ऊर्जा से भरे हुए हैं. प्रदेश भाजपा के पूर्व मुखिया परनामी ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं को शाह ने स्पष्ट संदेश दिया है कि उन्हें पूर्ण समर्पण भाव के साथ काम में जुटना होगा. शहरी विकास मंत्री श्रीचंद कृपलानी ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष शाह चाहते हैं कि पार्टी इस बार विधानसभा चुनाव में पिछले विधानसभा चुनाव के मुकाबले ज्यादा सीटों से जीते.
उन्होंने कहा कि पार्टी अध्यक्ष के जयपुर आगमन से पार्टी और पार्टी के कार्यकर्ता को मजबूती मिली है और हम आगामी विधानसभा चुनावों में लक्षित 180 सीटों से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल करेंगे. 200 विधानसभा सीटों वाली राजस्थान विधानसभा के चुनाव इस वर्ष के अंत में होने है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें