14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

VIDEO: संसद में बोले PM मोदी- अपना कुनबा कहीं बिखर ना जाए कांग्रेस पार्टी को इसकी चिंता

नयी दिल्‍ली : अविश्वास प्रस्ताव पर जवाब देते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘ लोकतंत्र में लोकतांत्रिक प्रणालियों पर भरोसा होना चाहिए. अविश्वास प्रस्ताव ये बताता है कि इस देश में लोकतंत्र जिंदा है. लोकतंत्र में जनता भाग्य विधाता होती है. पीएम ने कहा, ‘अविश्वास प्रस्ताव को खारिज करें. यह सरकार का फ्लोर टेस्ट […]

नयी दिल्‍ली : अविश्वास प्रस्ताव पर जवाब देते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘ लोकतंत्र में लोकतांत्रिक प्रणालियों पर भरोसा होना चाहिए. अविश्वास प्रस्ताव ये बताता है कि इस देश में लोकतंत्र जिंदा है. लोकतंत्र में जनता भाग्य विधाता होती है. पीएम ने कहा, ‘अविश्वास प्रस्ताव को खारिज करें. यह सरकार का फ्लोर टेस्ट नहीं है. विपक्ष का फोर्स्ड टेस्ट है.पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘कांग्रेस अगर गाली देना चाहती है तो मोदी गाली सुनने के लिए तैयार है, लेकिन कांग्रेस पार्टी देश के लिए मर मिटने वाले जवानों को गाली देना बंद करे. ये उन जवानों पर अंगुली उठाते हैं, जो देश की सेवा के लिए अपनी जान की बाजी लगा देते हैं.’ उन्‍होंने कहा कि मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि ईश्वर कांग्रेस को इतनी शक्ति दें कि वह 2024 में फिर से अविश्वास प्रस्ताव लेकर आ सके.

नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में विपक्षी कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले चार साल में देश में हुए विकास के इतने कार्यों के बावजूद ‘अहंकार’ के कारण अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उन्हें सवा सौ करोड़ देशवासियों ने चुना है और ‘यहां से कोई न उठा सकता है, न बैठा सकता है.’ उन्होंने अपने संबोधन में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर विशेष निशाना साधा.

उन्होंने आज सुबह राहुल गांधी द्वारा अपने पास आकर गले मिलने के घटनाक्रम का जिक्र किया और कहा, ‘उनका एक ही मकसद है मोदी हटाओ. मैं हैरान हूं कि सुबह चर्चा शुरू हुई थी, मतदान भी नहीं हुआ था, जय पराजय का फैसला भी नहीं हुआ लेकिन उन्हें यहां पहुंचने का इतना उत्साह है कि आकर (मुझसे) बोले, उठो उठो.’ उन्होंने कहा, ‘यहां कोई न उठा सकता है, न बैठा सकता है. सवा सौ करोड़ देशवासी उठा सकते हैं. इतनी जल्दबाजी क्या है.’

उन्होंने कहा, ‘उनका एक ही मकसद है, मैं ही प्रधानमंत्री बनूंगा. इसके लिए कम से कम अविश्वास प्रस्ताव का बहाना तो न बनाइए.’ मोदी ने कहा, ‘अहंकार ही कहता है कि हम खड़े होंगे तो प्रधानमंत्री 15 मिनट तक खड़े नहीं हो पायेंगे.’ उन्होंने कहा, ‘मैं खड़ा भी हूं और चार साल जो काम किये हैं, उस पर अड़ा भी हूं.’

तेदेपा और कांग्रेस समेत विभिन्न विपक्षी दलों द्वारा सरकार के खिलाफ लाये गये पहले अविश्वास प्रस्ताव पर सदन में हुई चर्चा का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव लोकतंत्र की महत्वपूर्ण शक्ति का परिचायक है. भले ही यह तेदेपा के माध्यम से आया हो लेकिन उनके साथ जुड़े हुए कुछ अन्य सदस्यों ने भी इसके समर्थन में बात कही है तो एक बड़े वर्ग ने इसके विरोध में कुछ बात कही हैं.

उन्होंने सभी सदस्यों से इस प्रस्ताव को खारिज करने का आग्रह करते हुए कहा कि 30 साल के बाद पूर्ण बहुमत से बनी सरकार ने पिछले चार साल में जिस गति से काम किया है, उसके काम पर विश्वास जताएं। मोदी ने कहा कि इससे हमें अपनी बात करने का मौका तो मिल ही रहा है, साथ ही देश को देखने को मिल रहा है कि विपक्ष में कैसी नकारात्मकता है, विकास के प्रति कितनी नकारात्मक सोच है. ‘उन सबका चेहरा निखरकर सजधज कर बाहर आया है.’

उन्होंने कहा कि कभी तो लगता है कि आज उनके (विपक्षी दलों के) सारे भाषण, उनका व्यवहार अज्ञानवश नहीं है. यह झूठे आत्मविश्वास के कारण भी नहीं. ‘अहंकार इस प्रकार की प्रवृत्ति के लिए खींच लाया.’ मोदी ने कहा कि विपक्ष को हमारे इतने सारे विकास कार्यों, योजनाओं पर विश्वास नहीं है. राफेल सौदे को लेकर राहुल के बयान के जवाब में प्रधानमंत्री ने कहा कि यह दो जिम्मेदार सरकारों के बीच सौदा है, दो कारोबारी पार्टियों के बीच नहीं.

उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा के मुद्दे पर तो ‘यह बचकाना रवैया’ नहीं अपनाएं. मोदी ने कहा कि हम यहां इसलिए हैं कि हमारे पास संख्याबल है. हम यहां इसलिए हैं कि सवा सौ करोड़ देशवासियों का आशीर्वाद हमारे साथ है. उन्होंने अपने भाषण में यह कविता भी कही, ‘न माझी, न रहबर, न हक में हवाएं, है कश्ती भी जर्जर, ये कैसा सफर है.’

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel