सिंगरौली : मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले में बच्चा चोर गिरोह के सदस्य की आशंका में भीड़ के हाथों शिकार होने से एक बहुरूपिया बाल-बाल बच गया. जब तक उसका असली रूप सामने आता, तब तक एकत्र भीड़ ने उसकी जमकर धुनाई कर दी. मामला सिंगरौली जिले के माड़ा थाना क्षेत्र का है, जहां ग्रामीणों ने बहरूपिये का स्वांग करने वाले एक युवक की बेहरमी से पिटाई कर दी. दरअसल, समझा यह जाता है कि जिले में बच्चा चोर गिरोह के सक्रिय होने के संदेश सोशल मीडिया में वायरल होने से ग्रामीण बेहद डरे-सहमे थे और आक्रोश में आकर उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया.
इसे भी पढ़ें : आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं बहुरूपिया कलाकार
पुलिस अधीक्षक विनीत जैन ने बताया कि मंगलवार की शाम माड़ा थाना क्षेत्र के राजमिलान में साड़ी पहने हुए जिस युवक को बच्चा चोर गिरोह का सदस्य समझ कर बुरी तरह से पीटा है, उस युवक का बच्चा चोर गिरोह से कोई लेना देना नहीं है. उन्होंने बताया कि पीड़ित युवक की पहचान रामभरोसे के तौर पर हुई है और वह सीधी जिले के ग्राम बड़वानी मझौली का रहने वाला है.
मंगलवार को वह माड़ा थाना क्षेत्र के ढेका गांव में किसी के यहां साड़ी पहनकर नाचने गाने जा रहा था, जिसे रास्ते में लोगों ने बच्चा चोर गिरोह का सदस्य समझ कर बुरी तरह पीट दिया. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस वहां पहुंची और युवक को भीड़ के चंगुल से बचाया. एसपी ने बताया कि जिला क्षेत्र में किसी तरह का कोई बच्चा चोर गिरोह नहीं है, केवल वाट्सअप, फेसबुक व अन्य माध्यम से वायरल हो रहे मैसेज से लोग डरे सहमे हैं.
उन्होंने कहा कि युवक के साथ मारपीट करने वाले और वीडियो को वाट्सअप और फेसबुक पर वायरल करने वालों की पहचान कर सभी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. जैन ने जिले के लोगों से अपील की है कि वाट्सअप फेसबुक पर वायरल हो रहा बच्चा चोर गिरोह का मैसेज केवल अफवाह है और इस तरह का कोई गिरोह जिले में सक्रिय नही है. फिर भी पुलिस संदिग्धों पर नजर रख रही है.