18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आध्यात्मिक गुरु भय्यूजी महाराज का अंतिम संस्कार आज, उमड़ी भक्तों की भीड़, सीबीआई जांच की मांग

इंदौर : आध्यात्मिक गुरु भय्यूजी महाराज का आज इंदौर में अंतिम संस्कार किया जायेगा. गौरतलब है कि कल उन्होंने गोली मारकर खुदकुशी कर ली थी. आज अंतिम संस्कार से पहले उनका पार्थिव शरीर आश्रम में आम लोगों के दर्शनार्थ रखा गया. दोपहर एक बजे से उनकी अंतिम यात्रा शुरू होगी और सयाजी मुक्ति धाम में […]

इंदौर : आध्यात्मिक गुरु भय्यूजी महाराज का आज इंदौर में अंतिम संस्कार किया जायेगा. गौरतलब है कि कल उन्होंने गोली मारकर खुदकुशी कर ली थी. आज अंतिम संस्कार से पहले उनका पार्थिव शरीर आश्रम में आम लोगों के दर्शनार्थ रखा गया. दोपहर एक बजे से उनकी अंतिम यात्रा शुरू होगी और सयाजी मुक्ति धाम में उनका अंतिम संस्कार संपन्न होगा.

अपने आवास पर गोली मारकर खुदकुशी करने वाले आध्यात्मिक संत भय्यू महाराज के अंतिम दर्शन के लिए आज यहां उनके आश्रम में भक्तों का हुजूम उमड़ पड़ा. इस बीच संत के गमगीन अनुयायियों ने उनकी मृत्यु के पीछे साजिश का संदेह जताते हुए सीबीआई जांच की मांग की है. भय्यू महाराज की पार्थिव देह को उनके बापट चौराहा स्थित आश्रम में लाया गया जहां उनके अंतिम दर्शन के लिए भक्तों और अनुयायियों का हुजूम उमड़ पड़ा है. भय्यू महाराज के कई भक्तों को अब भी यकीन नहीं हो रहा है कि उनके गुरु आत्महत्या कर सकते हैं. उन्होंने अपने गुरु की आत्महत्या की सीबीआई जांच की मांग की है.

महाराष्ट्र के जलगांव जिले से आये भय्यू महाराज के अनुयायी सम्भाजी देशमुख ने संवाददाताओं से कहा कि उनके गुरु कायर नहीं थे और आत्महत्या जैसा कदम नहीं उठा सकते. भावुक भक्त ने भरे कंड से कहा, ‘हमें शक है कि साजिश के तहत भय्यू महाराज की हत्या करायी गयी है. मामले की सीबीआई जांच करायी जानी चाहिए. उन्होंने दावा किया कि महाराज को नुकसान पहुंचाने के लिए पहले भी प्रयास किये जाते रहे हैं. इस बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के कार्यालय में पदस्थ (ओएसडी) विशेष कार्याधिकारी श्रीकांत भारतीय ने फडणवीस की ओर से भय्यू महाराज को श्रद्धांजलि दी. केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी. भय्यू महाराज का अंतिम संस्कार आज दोपहर में किया जाएगा.

इससे पहले उनके अंतिम दर्शन के लिए आये कई भक्तों को अपने गुरू के दिवंगत हो जाने के बाद विलाप करते देखा गया, जिनमें बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल थीं. मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र समेत देश के अनेक हिस्सों में राजनेताओं, उद्यमियों तथा फिल्मी हस्तियों समेत विभिन्न वर्ग के लोगों पर प्रभाव रखने वाले आध्यात्मिक संत भय्यू महाराज ने कल यहां अपने आवास पर कथित रूप से गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी. पुलिस इस मामले में विभिन्न कोणों से जांच कर रही है.

जानें कौन थे मॉडल से आध्यात्मिक गुरू बने भय्यूजी महाराज

चूंकि भय्यूजी महाराज का कई बड़े नेताओं से संपर्क था, इसलिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं. उनके निधन पर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, केंद्रीय मंत्री निति गडकरी और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी शोक जताया था.

अन्ना के करीबी रहे आध्यात्मिक गुरू भय्यूजी महाराज ने आत्महत्या की, सुसाइड नोट बरामद

कल सुबह भय्यूजी महाराज ने खुद को गोली मार ली थी, अस्पताल ले जाने के क्रम में ही उनकी मौत हो गयी थी. उनका एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ था, जिसमें उन्होंने जिंदगी के तनाव से तंग आकर आत्महत्या करने की बात कही थी. जब से उन्होंने दूसरी शादी की थी वे परेशान थे. उनके घर से वह पिस्टल भी बरामद किया है, जिससे उन्होंने गोली मारी है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel