10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिवसेना का भाजपा पर तीखा हमला, चुनाव आयोग और लोकतंत्र सत्ताधारियों की मुट्ठी में

मुंबई : उपचुनावों के दौरान ईवीएम और वीवीपैट मशीनों में आयी खराबी को लेकर निर्वाचन आयोग पर तीखा हमला करते हुए शिवसेना ने बुधवार को कहा कि ‘सत्ताधारियों ने चुनाव आयोग, चुनाव और लोकतंत्र को अपनी घर की खेती बना रखी है.’ गठबंधन सहयोगी भाजपा के खिलाफ तीखे हमले करते हुए शिवसेना ने सत्तारूढ़ पार्टी […]

मुंबई : उपचुनावों के दौरान ईवीएम और वीवीपैट मशीनों में आयी खराबी को लेकर निर्वाचन आयोग पर तीखा हमला करते हुए शिवसेना ने बुधवार को कहा कि ‘सत्ताधारियों ने चुनाव आयोग, चुनाव और लोकतंत्र को अपनी घर की खेती बना रखी है.’

गठबंधन सहयोगी भाजपा के खिलाफ तीखे हमले करते हुए शिवसेना ने सत्तारूढ़ पार्टी को ‘तानाशाही प्रवृत्तिवाला’ बताते हुए कहा कि उन्होंने अपने फायदे के लिए ईवीएम खराब किये हैं. शिवसेना ने अपने मुखपत्र ‘सामना’ के संपादकीय के जरिये चेतावनी दी है कि जिस चुनावी प्रक्रिया से लोगों का विश्वास उठ गया है वह प्रक्रिया लोकतंत्र के लिए घातक है. लेख में लिखा है, ‘हिंदुस्तान दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है, ऐसा डंका पीटने का अब कोई अर्थ नहीं रह गया है. ईवीएम ने हमारे लोकतंत्र की धज्जियां उड़ा दी हैं. वर्तमान तानाशाही, भीड़तंत्र की प्रवृत्तिवाले सत्ताधारियों ने लोकतंत्र को घर की खेती बना रखा है.’ उसने आरोप लगाया, ‘भाजपावालों ने ईवीएम को भ्रष्ट कर खुद के लिए इस्तेमाल की गयी मशीनरी बना लिया है.’

महाराष्ट्र के भंडारा-गोंदिया और पालघर लोकसभा उपचुनाव के दौरान ईवीएम और वीवीपैट मशीनों में आयी तकनीकी खराबी की शिकायतों का हवाला देते हुए शिवसेना ने कहा, लेकिन इसे क्या कहें? ईवीएम की मनमानी पर या मेहरबानी पर हमारी चुनावी मशीनरी सांस ले रही है. लोकतंत्र में एक-एक वोट का मोल है. लेकिन, हजारों मतदाता घंटों लाइन में खड़े होने के बाद ‘बोर’ होकर मतदान केंद्र से वापस लौट जाते हैं. सामना ने लिखा है, ‘वर्तमान चुनाव आयोग और उनकी मशीनरी सत्ताधारियों की चाटुकार बन गयी है. इसलिए वे चुनाव में किये जानेवाले शराब के वितरण, पैसे के वितरण, सत्ताधरियों की तानाशाही, धमकी भरे भाषणों के खिलाफ शिकायत लेने को तैयार नहीं हैं.’

पार्टी ने गर्मी के कारण ईवीएम में खराबी आने की बात को लेकर चुनाव आयोग और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश यात्राओं पर भी चुटकी ली. उसने लिखा है, ‘हिंदुस्तान का मौसम और तापमान बदलता रहता है, लेकिन तापमान बढ़ने से प्रधानमंत्री का हवाई जहाज बंद होने का उदाहरण नहीं मिलता. तापमान के कारण भाजपा की मशीनरी का तेजी से दौड़ता हुआ सोशल मीडिया का कंप्यूटर बंद नहीं पड़ता, सिर्फ ईवीएम कैसे बंद हो जाती है?’ संपादकीय में लिखा है, ‘इतने वर्षों से ईवीएम ‘भेल’ कंपनी या केंद्रीय चुनाव आयोग से मंगायी जाती थी. इस बार चुनाव के लिए ये मशीनें सूरत की एक निजी कंपनी द्वारा मंगायी गयी.’ ईवीएम में कथित सेटिंग को भाजपा की जीत का कारण बताते हुए सामना ने लिखा है, ‘भारतीय जनता पार्टी और उसके कामकाज के प्रति जनता में रोष है. इसके बावजूद वे जीत रहे हैं. इसके पीछे ईवीएम की सेटिंग है.’

शिवसेना का कहना है, ‘फिलहाल हमारा चुनाव आयोग सेव-गाठिया तथा ढोकला खाकर सुस्त पड़ गया है. उसे घोटाले नहीं दिखायी देते. उसे शिकायतें नहीं सुनायी पड़तीं.’ प्रधानमंत्री मोदी पर तंज कसते हुए ‘सामना’ ने लिखा है, ‘रूस के पुतिन तथा चीन के शी जिनपिंग ने उम्र भर सत्ता में रहने की व्यवस्था लोकतांत्रिक तरीके से कर ली है. हिंदुस्तान में वैसी ही तैयारी शुरू हो गयी है, पर वह संभव नहीं है.’

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel