बेंगलुरु: कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने शुक्रवार को कहा कि राज्य में कांग्रेस जद (एस) गंठबंधन सरकार अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा करेगी. कर्नाटक विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव पेश करने के बाद उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें इस बात की जानकारी है कि वह बहुमत वाली सरकार नहीं चला रहे हैं.
प्रदेश में जद (एस) को बहुमत नहीं मिलने का जिक्र करते हुए कहा, ‘मुझे इस बात का भी दुख है कि आवाम ने मुझमें भरोसा नहीं जताया है.’ उन्होंने कहा, ‘हमलोग पांच साल के लिए स्थायी सरकार देंगे. हम जनता के लिए काम करेंगे. हम यहां अपना व्यक्तिगत हित साधने नहीं आये हैं.’
कुमारास्वामी ने कहा कि न तो वह और न ही देवेगौड़ा परिवार, कभी सत्ता के लिए लालायित रहा है. उन्होंने कहा कि उनलोगों का अधिकतर राजनीतिक जीवन विपक्ष में ही व्यतीत हुआ है. उन्होंने कहा, ‘मैं सत्ता के पीछे लालायित नहीं हूं… न ही मेरा (गौड़ा) परिवार… हमने अपना अधिकतर समय विपक्ष में ही बिताया है.’
कुमारास्वामी ने यह भी कहा कि जद(एस) प्रमुख और पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा पर धब्बा है जब गठबंधन की सरकार बनाने के लिए उन्होंने 2006 में भारतीय जनता पार्टी के साथ हाथ मिलाया था. लेकिन (कांग्रेस के साथ गठबंधन सरकार का गठन कर) अब उन्होंने यह दाग धो दिया है.
उन्होंने यह भी कहा कि सरकार किसानो का ऋण माफ करने के लिए प्रतिबद्ध है जैसा कि चुनाव के दौरान वादा किया गया था.