नयी दिल्ली : कर्नाटक की रैली में पीएम मोदी के द्वारा बुधवार को राहुल गांधी का मजाक बनाये जाने को लेकर राजनीति तेज हो गयी है. अब भाजपा की सहयोगी शिवसेना ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है. शिवसेना ने कहा कि राहुल गांधी ने पीएम बनने की इच्छा जतायी है तो इसका मजाक उड़ाना सही नहीं है. यदि राहुल परिवर्तन ला सकते हैं तो उन्हें प्रधानमंत्री के पद पर काबिज होना चाहिए.
शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने कहा कि राहुल गांधी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष हैं, आज उनके पास भले ही आंकड़े कम हों लेकिन वो बड़ी पार्टी है. सालों साल इस देश की सत्ता उनके पास रही है. यदि उन्हें लगता है कि 2019 में परिवर्तन हो सकता है औऱ वे प्रधानमंत्री बन सकते हैं तो किसी और पार्टी को इसकी आलोचना करने और मजाक बनाने से परहेज करना चाहिए. ये लोकतंत्र है, एक सामान्य व्यक्ति को भी प्रधानमंत्री बनने का हक है. मोदी जी भी इसी प्रक्रिया के तहत इस पद पर आसीन हैं.
आपको बता दें कि बुधवार को कर्नाटक की रैली में पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर बाल्टी अटैक किया था. गांव में दबंगई का किस्सा सुनाते हुए राहुल को भी उस दबंग की तरह बताया था जो किसी की परवाह नहीं करता है. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा था कि जिस गांव में पानी की किल्लत होती है और गांव को पता चलता है कि मंगलवार को तीन बजे पानी का टैंकर आने वाला है, तो गांव के भोले-भाले लोग सुबह से अपनी बाल्टी रख देते हैं. सारे गांव वाले एक कतार में अपनी बाल्टी लगा देते हैं. तीन बजे टैंकर आएगा, इसका इंतजार करते हैं. लोग इतने ईमानदार होते हैं कि अपने घर चले जाते हैं, कोई बाल्टी को नहीं छूता. गांव का जो दबंग और सिरफिरा होता है. कानून और लोकतंत्र और नियमों को नहीं मानता है. वह तीन बजे ठीक पहुंच जाता है. यू यूं छाती करके निकलकर आता है. बाकियों की बाल्टी को दूर करके अपनी बाल्टी रख देता है.
पीएम मोदी ने राहुल गांधी का नाम लिए बिना प्रहार किया और कहा कि अचानक एक आ गया, उसने घोषणा कर दी बाकी कतार का जो होगा सो होगा. बाकी गठबंधन के दलों का जो होगा सो होगा. 40 साल से वरिष्ठ नेता पड़े हैं उनका जो होगा सो होगा उसने आकर के अपनी बाल्टी रख दी, मैं प्रधानमंत्री के पद पर बैठूंगा. दरअसल, पिछले दिनों कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कर्नाटक में एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि अगर कांग्रेस की सरकार बनेगी तो वो प्रधानमंत्री बनना चाहेंगे. उनसे एक व्यक्ति ने पूछा क्या आप प्रधानमंत्री बनेंगे? इसके जवाब में राहुल गांधी ने कहा कि अगर चुनाव में कांग्रेस पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बनती है तो हां…

