नयी दिल्ली : उत्तरप्रदेश और राजस्थान में धूल भरी आंधी के कारण हुए जानमाल के नुकसान पर गहरा शोक प्रकट करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे राज्यों के साथ समन्वय स्थापित करें ताकि प्रभावित लोगों को राहत और पुनर्वास सुनिश्चित किया जा सके.
प्रधानमंत्री कार्यालय ने मोदी के हवाला से ट्वीट किया, भारत के विभिन्न हिस्सों में धूल भरी आंधी के कारण लोगों की मौत से दुखी हूं मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदन व्यक्त करता हूं. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.
इसे भी पढ़ें…