Watch Video: टीएमसी सांसद सौगत रॉय ने ई-सिगरेट विवाद प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि कोई ठोस आरोप नहीं है. संसद भवन के अंदर सिगरेट पीना मना है, लेकिन बाहर खुले स्थान पर इसकी मनाही नहीं है. दिल्ली में प्रदूषण भाजपा सरकार के दौरान सबसे ज्यादा बढ़ा है. आरोप लगाने के बजाय सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए.
#WATCH | Delhi: On the e-cigarette controversy, TMC MP Saugata Roy says, "There is no allegation. Smoking cigarettes inside the House is prohibited, but there is no objection to smoking cigarettes in the open space outside the House. Pollution in Delhi is at its highest during… pic.twitter.com/jWdHUnA2ya
— ANI (@ANI) December 12, 2025
भाजपा ने कसा तंज
लोकसभा में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के एक सांसद पर बीजेपी के सांसद अनुराग ठाकुर द्वारा गुरुवार को ई-सिगरेट पीने का आरोप लगाये जाने के बाद, भाजपा ने तंज कसते हुए कहा कि टीएमसी सांसद ने अपने आचरण से संसद की गरिमा को कमतर करने का एक नया रिकॉर्ड बनाया है. भाजपा ने तृणमूल नेतृत्व से यह भी पूछा कि क्या पार्टी अपने उस नेता के खिलाफ कोई कार्रवाई करेगी, या लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला द्वारा उनके खिलाफ कार्रवाई करने का इंतजार करेगी.
यह भी पढ़ें : Cigarette in Lok Sabha : किसने सुलगा दी संसद के अंदर ई-सिगरेट! मचा हंगामा, देखें वीडियो
अनुराग ठाकुर ने गुरुवार को सदन में प्रश्नकाल के दौरान हिमाचल प्रदेश से संबंधित पूरक प्रश्न पूछने के दौरान कहा कि देशभर में ई-सिगरेट पर प्रतिबंध है. सदन में क्या ई-सिगरेट पीने की अनुमति है? जब लोकसभा अध्यक्ष ने ‘नहीं’ में जवाब दिया तो ठाकुर ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के एक सदस्य पिछले कई दिन से सदन में ई-सिगरेट पी रहे हैं. हालांकि, भाजपा सांसद ने किसी सदस्य का नाम नहीं लिया.
यह भी पढ़ें : E Cigarette Controversy Video: अध्यक्ष ने बचा ली इज्जत, नहीं तो कई हो जाते बेनकाब; ई-सिगरेट विवाद पर बोले गिरिराज सिंह

