19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Watch Video: बाहर खुले में ई-सिगरेट की मनाही नहीं, देखें टीएमसी सांसद सौगत रॉय ने क्या कहा

Watch Video: लोकसभा में हंगामे के बीच, स्पीकर ओम बिरला ने सभी सदस्यों से संसदीय परंपराओं और संसदीय नियमों का अनुपालन करने का अनुरोध करते हुए भाजपा सांसदों से कहा कि अगर आपको किसी मुद्दे पर कोई आपत्ति है तो लिखकर दे दें. देखें टीएमसी सांसद सौगत रॉय ने ई-सिगरेट विवाद पर क्या कहा.

Watch Video: टीएमसी सांसद सौगत रॉय ने ई-सिगरेट विवाद प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि कोई ठोस आरोप नहीं है. संसद भवन के अंदर सिगरेट पीना मना है, लेकिन बाहर खुले स्थान पर इसकी मनाही नहीं है. दिल्ली में प्रदूषण भाजपा सरकार के दौरान सबसे ज्यादा बढ़ा है. आरोप लगाने के बजाय सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए.

भाजपा ने कसा तंज

लोकसभा में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के एक सांसद पर बीजेपी के सांसद अनुराग ठाकुर द्वारा गुरुवार को ई-सिगरेट पीने का आरोप लगाये जाने के बाद, भाजपा ने तंज कसते हुए कहा कि टीएमसी सांसद ने अपने आचरण से संसद की गरिमा को कमतर करने का एक नया रिकॉर्ड बनाया है. भाजपा ने तृणमूल नेतृत्व से यह भी पूछा कि क्या पार्टी अपने उस नेता के खिलाफ कोई कार्रवाई करेगी, या लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला द्वारा उनके खिलाफ कार्रवाई करने का इंतजार करेगी.

यह भी पढ़ें : Cigarette in Lok Sabha : किसने सुलगा दी संसद के अंदर ई-सिगरेट! मचा हंगामा, देखें वीडियो

अनुराग ठाकुर ने गुरुवार को सदन में प्रश्नकाल के दौरान हिमाचल प्रदेश से संबंधित पूरक प्रश्न पूछने के दौरान कहा कि देशभर में ई-सिगरेट पर प्रतिबंध है. सदन में क्या ई-सिगरेट पीने की अनुमति है? जब लोकसभा अध्यक्ष ने ‘नहीं’ में जवाब दिया तो ठाकुर ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के एक सदस्य पिछले कई दिन से सदन में ई-सिगरेट पी रहे हैं. हालांकि, भाजपा सांसद ने किसी सदस्य का नाम नहीं लिया.

यह भी पढ़ें : E Cigarette Controversy Video: अध्यक्ष ने बचा ली इज्जत, नहीं तो कई हो जाते बेनकाब; ई-सिगरेट विवाद पर बोले गिरिराज सिंह

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel