गाजियाबाद : गाजियाबाद में भाजपा प्रत्याशी जनरल वीके सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी राजबब्बर को साढे पांच लाख से अधिक मतों से पराजित किया. वहीं, राज्य में सत्ताधारी पार्टी के प्रत्याशी सुधन रावत जमानत भी नहीं बचा पाये.
वीके सिंह के बाद दूसरे नम्बर पर रहे कांग्रेस के प्रत्याशी राज बब्बर 1 एक 91 हजार 188 मत हासिल कर सके. तीसरे नम्बर पर रहे बसपा के मुकुल उपाध्याय को 1 लाख 73 हजार 42 वोट मिले. चौथे नम्बर पर रहे समाजवादी पार्टी के सुधन रावत को 1 लाख छह हजार 956 वोट ही मिल पाये.
आप की शाजिया इल्मी ने 89 हजार 125 मत हासिल किए. भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी पूर्व जनरल वीके सिंह को 13 लाख 41 हजार 817 मत मिले. गाजियाबाद लोकसभा क्षेत्र में 6203 लोगों ने उपरोक्त में से कोई नहीं (नोटा) की बटन दबाया.
