30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मायावती ने साधा भाजपा पर निशाना, बाबा साहेब से जुड़ी जगहों को स्मारक बनाने से दलितों का नहीं होगा विकास

नयी दिल्ली : भारतीय संविधान के निर्माता बाबा साहेब भीम राव आंबेडकर की जयंती पर उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री आैर बसपा की सुप्रीमो मायावती ने सत्तारूढ़ भाजपा आैर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने शुक्रवार को दिये अपने बयान में कहा कि वह मोदी सरकार को बताना चाहती हैं कि बाबा साहेब से […]

नयी दिल्ली : भारतीय संविधान के निर्माता बाबा साहेब भीम राव आंबेडकर की जयंती पर उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री आैर बसपा की सुप्रीमो मायावती ने सत्तारूढ़ भाजपा आैर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने शुक्रवार को दिये अपने बयान में कहा कि वह मोदी सरकार को बताना चाहती हैं कि बाबा साहेब से जुड़ी जगहों को स्मारक बनाने आैर उनके नाम पर योजनाएं शुरू करने से दलितों का उत्थान नहीं होगा. उन्होंने कहा कि भाजपा ने एससी/एसटी एक्ट को कमजोर किया है.

इसे भी पढ़ेंः मायावती ने दलित राजनीति के लिए दिखाया साहस, राज्यसभा की सदस्यता से दे दिया इस्तीफा, पढ़ें पूरा पत्र

बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि एससी-एसटी एक्ट को कमजोर करने वाली मोदी सरकार को इस एक्ट पर अध्यादेश लाना चाहिए. तमाम मामलों पर भाजपा नेताओं को आड़े हाथ लेते हुए मायावती ने कहा कि नेताओं के बयान शर्मनाक हैं. उन्होंने उन्नाव और कठुआ गैंगरेप मामले में भाजपा पर दोषियों को बचाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि कठुआ-उन्नाव मामले के दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.

गौरतलब है कि हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के उत्पीड़न से जुड़े कानून में संशोधन का फैसला दिया था, जिसे लेकर देश भर में प्रदर्शन किये गये. बीते दो अप्रैल को दलितों के भारत बंद प्रदर्शन के दौरान हिंसा भी छिड़ गयी, जिसमें 11 लोगों की मौत हुई और सार्वजनिक संपत्ति को काफी नुकसान पहुंचाया गया.

इस मामले में विपक्ष ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि वह दलितों के हित में काम नहीं कर रही. सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर दलित विरोध के बीच केंद्र ने कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दायर की, जिसे विपक्ष ने दबाव में उठाया कदम बताया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें