नयी दिल्ली : इराक में चार साल पहले मारे गये 38 भारतीयों के शव भारत पहुंच चुके हैं. मृतकों के परिजनों ने उनका अंतिम संस्कार भी कर दिया. अब तक सभी लोगों के जेहन में एक सवाल उठ रहा था कि दुनिया के सबसे खूंखार आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आइएस) ने 30 भारतीयों का अपहरण कर कैसे उनकी हत्या की होगी. विदेश राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह इराक से इसका जवाब ले आये हैं. भारतीय दूतावास की ओर सेजो डेथ सर्टिफिकेट जारी किया गया है, उसमें कहा गया है कि 38 भारतीयों में से ज्यादातर की हत्या सिर में गोली मारकर की गयी थी.
इसे भी पढ़ें : इराक के मोसुल में मारे गये भारतीयों के परिवारों को केंद्र देगा 10-10 लाख मुआवजा
हालांकि, सर्टिफिकेट में इस बात का जिक्र नहीं है कि इनकी हत्या कब की गयी. लेकिन घटास्थल का नाम सर्टिफिकेट में दर्ज है. इसमें बताया गया है कि सभी को बादी अरब में मारा गया. यह स्थल निनेवाह टाउनशिप के पास है. सर्टिफिकेट के मुताबिक, आतंकियों ने भारतीयों को सीधे सिर में गोली मार दी थी. आतंकियों का शिकार बने इनमें से ज्यादातर लोगों की उम्र 26 से 35 साल के बीच थी.