नयी दिल्ली : एससी-एसटी एक्ट में सुप्रीम कोर्ट की नयी व्यवस्था पर आज केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दाखिल की है. इस बात की जानकारी आज कानून मंत्री रविशंकर ने दी. उन्होंने बताया कि सरकार के वरिष्ठ वकील आज इस मामले को कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत करेंगे.
I wish to convey that today we've filed a petition on the judgement by Supreme Court on the SC/ST act. We have filed a comprehensive review petition which will be presented before the court by the senior lawyers of the government: Ravi Shankar Prasad, Union Law Minister #SCSTAct pic.twitter.com/d7fzlUtTHy
— ANI (@ANI) April 2, 2018
गौरतलब है कि आज देश भर में इस नयी व्यवस्था के खिलाफ प्रदर्शन हो रहा है और भारत बंद का आह्वान किया गया है. कई जगहों पर प्रदर्शन उग्र हो गया है. सुप्रीम कोर्ट ने 20 मार्च को यह व्यवस्था दी थी कि अब एससी-एसटी एक्ट में मामला दर्ज होने के तुरंत बाद गिरफ्तारी नहीं होगी, क्योंकि इस एक्ट का दुरुपयोग हो रहा है.
LIVE : भारत बंद का जबरदस्त असर, ट्रेनें रोकी गयी, रांची में हिंसक झड़प, कई जगह पथराव
इसका पूरे देश में विरोध हो रहा है. विपक्ष ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि वह दलितों के हित की रक्षा के लिए कोर्ट के सामने मजबूती से पक्ष नहीं रख सकी.