नयी दिल्ली : राजधानी दिल्ली में एक परिवार की खुशियां अचानक गम में बदल गयी. जिस घर में शादी की धूम थी, वहां मातम पसरा नजर आने लगा. दरअसल, जश्न में डूबे एक युवक ने फायरिंग की, जो सीधे दूल्हे के सिर में जा लगी और उसकी मौत हो गयी. दूल्हे को घोड़ी पर जब उसके पिता ने बैठाया तो वो काफी खुश थे. खुश क्यों न हों…, इस दिन का उन्हें पिछले 22 सालों से इंतजार था.
मृतक का नाम दीपक बताया जा रहा है जो 22 साल का था. दीपक की शादी फरीदाबाद में तय हुई थी. बारात तय समय पर निकली… दूल्हे को घोड़ी पर बिठा दिया गया. बारात सीलमपुर की कलंदर कॉलोनी से फरीदाबाद पहुंचनी थी. बारात निकल गयी और जश्न का माहौल था.
दूल्हे के दोस्त और रिश्तेदार सब नाच रहे थे. कुछ लोग शराब के नशे में नाच रहे थे. नाचते-नाचते उनमें से एक युवक फायरिंग करने लगा और बदकिस्मती से गोली दूल्हे के सिर में जा घुसी. गोली लगते ही दूल्हा घोड़ी से नीचे गिर गया. जिसके बाद दीपक को तुरंत गुरु तेग बदाहुर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.
मामले को लेकर सीलमपुर थाना पुलिस ने आर्म्स एक्ट और हत्या की धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है. लेकिन अभी तक पुलिस ये नहीं पता लगा पाया कि गोली किसने चलायी थी. गोली जानबूझकर मारी गयी या फिर गलती से ऐसा हुआ. पुलिस बारात का वीडियो फुटेज खंगाल रही है.