सोशल मीडिया में मोदी सरकार के खिलाफ कांग्रेस पार्टी ने 'ट्वीटर वार' छेड़ दिया है. नीरव मोदी और मेहुल चौकसी का फ्रॉड उजागर होने के तीसरे दिन बाद भी भाजपा बचाव की मुद्रा में नजर आयी. बीजेपी को घिरते देख कांग्रेस प्रवक्ता ने आज दनादन पांच सवाल पूछ दिये. साथ ही एक वीडियो भी शेयर किया. वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक सभा में 'मेहुल भाई' बोलते नजर आ रहे हैं.
वीडियो 2015 में आयोजित 'गोल्ड मोनेटाइजेशन स्कीम' की है. इस वीडियो में आरबीआई के तत्कालीन गवर्नर रघुराम राजन और राजस्व सचिव हसमुख अधिया भी मौजूद हैं. सूरजेवाला ने कहा कि यह आजतक का सबसे बड़ा बैंक घोटाला है. यह वीडियो इस बात का सबूत है कि प्रधानमंत्री मेहुल चौकसी को जानते हैं, तो उसे मानने से इनकार क्यों कर रहे हैं. सीबीआई ने नीरव मोदी के खिलाफ 31 जनवरी को केस दर्ज किया था. जबकि दावोस सम्मेलन का आयोजन 26 -30 जनवरी को किया गया था. मात्र चार दिनों के अंदर ही सीबीआई को फ्रॉड की जानकारी मिली.
गौरतलब है कि कल रविशंकर प्रसाद ने दावोस में खींचवाये तसवीर से पैदा विवाद पर सफाई देते हुए कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम जबरदस्ती घसीटा जा रहा है. दावोस में लोग व्यक्तिगत हैसियत से पहुंचते हैं. वहीं आज कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सूरजेवाला ने एक वीडियो जारी कर दी.
.jpg?auto=format%2Ccompress)
कांग्रेस ने पूछे पांच सवाल
1. कैसे बैंक का घोटाला 21,306 करोड़ पहुंच गया. बैंकों का कितना घाटा हुआ. सरकार इस मामले में चुप क्यों हैं?
2. क्या, प्रधानमंत्री, पीएमओ, ईड़ी, कॉरपोरेट अफेयर्स मंत्रालय, सेबी और महाराष्ट्र और गुजरात सरकार को इस बात की जानकारी 7 मई 2015 को नहीं हुई थी ? इस मामले पर एक्शन क्यों नहीं लिया गया ?
3. क्या, प्रधानमंत्री नीरव मोदी और मेहुल चौकसी को नहीं जानते हैं. अगर नहीं जानते हैं तो दावोस में साथ फोटो कैसे खींचवा लिये. सरकार इस बात से इनकार क्यों रही है?
4. मेहुल चौकसी और नीरव मोदी को भारत से भागने क्यों दिया गया ?
5. हमारे देश के बैंकों में चार स्तर पर ऑडिट सिस्टम हैं. केयर रेटिंग एजेंसी के रेटिंग करने के बावजूद बैंक अलर्ट क्यों नहीं हुआ.