21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महात्मा गांधी के दायें-बायें महिलाएं होती थीं, भागवत अकेले या पुरुषों से घिरे होते हैं : राहुल गांधी

शिलांग : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने यहां कहा कि हम राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की विचारधारा के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं. वे अपनी विचारधारा पूरे देश पर थोपना चाहते हैं. भाजपा और संघ पूरे देश में और खासकर नार्थ-ईस्ट में संस्कृति, भाषा और जीवनशैली को प्रभावित करना चाह रहे हैं. संघ की विचारधारा […]

शिलांग : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने यहां कहा कि हम राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की विचारधारा के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं. वे अपनी विचारधारा पूरे देश पर थोपना चाहते हैं. भाजपा और संघ पूरे देश में और खासकर नार्थ-ईस्ट में संस्कृति, भाषा और जीवनशैली को प्रभावित करना चाह रहे हैं.

संघ की विचारधारा यह है कि महिेलाओं को कमजोर किया जाये. क्या किसी को मालूम है कि संघ में कोई महिला नेतृत्व है? अगर आप महात्मा गांधी की तसवीर देखेंगे तो पायेंगे कि उनके दायें-बायें महिलाएं होती थीं, जबकि अगर आप मोहन भागवत की तसवीर देखेंगे तो आप पायेंगे कि वे अकेले हैं या फिर पुरुषों से घिरे.
अगर हम केंद्र की सत्ता में आये, तो हम जीएसटी के ढांचे में परिवर्तन करेंगे और उसका सरलीकरण किया जायेगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में अच्छाई यह है कि हम इस बात का खास ध्यान रखते हैं कि चुनाव में हम महिलाओं की भरपूर भागीदारी चाहते हैं और उन्हें पार्टी टिकट भी देती है. इसलिए हम महिलाओं का आह्‌वान करते हैं कि वे कांग्रेस पार्टी को ज्वाइन करें.

राहुल गांधी का फोटो वायरल, जानें आखिर तसवीर में क्या है खास…

गौरतलब है कि मेघालय में विधानसभा चुनाव होने वाले और इसी क्रम में राहुल गांधी शिलांग की यात्रा पर हैं. जब वे दिल्ली से चले थे तो उन्होंने प्लेन में यात्रियों की काफी मदद की जिसका वीडियो वायरल हो गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें