नयी दिल्ली : पहाड़ों में हो रही बर्फबारी से पूरे उत्तर भारत में शीत लहर का प्रकोप जारी है. कड़ाके की ठंड और कोहरे के कारण जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है. मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, दिल्ली में शीत लहर चलने की संभावना जतायी है.
गुरुवार को कोहरे के करण दिल्ली में 14 ट्रेनें रद्द करनी पड़ीं जबकि 60 ट्रेने देर से चल रहीं हैं. 18 ट्रेनों को रिशिड्यूल किया गया है. वहीं, दिल्ली-एनसीआर में वाहन चालकों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बुधवार सुबह 8:30 बजे विजिबिलिटी घटकर 300 मीटर रह गयी थी. पंजाब और हरियाणा में भी कोहरे के कारण विजिबिलिटी घटकर 200 मीटर रह गयी.
बुधवार को बठिंडा सबसे ठंडा रहा जहां तापमान 2.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया. हरियाणा के सिरसा में तापमान 4.8 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं, यूपी के मुरादाबाद में तापमान 5.7 डिग्री सेल्सियस रहा. लद्दाख में लेह का तापमान मंगलवार को माइनस 14.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.