17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

93 के हुए भारतीय राजनीति के अटल, बधाई देने मोदी-शाह-राजनाथ पहुंचे वाजपेयी के आवास

नयी दिल्ली : भारतीय राजनीति के एक दौर में सबसे बड़ा चेहरा रहे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को जन्मदिन की बधाई देने उनके आवास पर आज दिग्गज भाजपा नेताओं का जमावड़ा लगा है. आज जीवन के 93 वर्ष पूरे करने वाले अटल बिहारी वाजपेयी को बधाई देने के लिए दिल्ली के छह कृष्ण मेनन […]

नयी दिल्ली : भारतीय राजनीति के एक दौर में सबसे बड़ा चेहरा रहे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को जन्मदिन की बधाई देने उनके आवास पर आज दिग्गज भाजपा नेताओं का जमावड़ा लगा है. आज जीवन के 93 वर्ष पूरे करने वाले अटल बिहारी वाजपेयी को बधाई देने के लिए दिल्ली के छह कृष्ण मेनन मार्ग पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह सहित कई बड़े नेता पहुंचे. इस मौके पर अटल बिहारी वाजपेयी के परिवार के लोग उनके आवास पर मौजूद हैं.

अटल बिहारी वाजपेयी जनसंघ व भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष रहे हैं. जनसंघ का रूपांतरण जब भारतीय जनता पार्टी के रूप में 1980 में हुआ, तो अटलजी उसके पहले अध्यक्ष बनाये गये थे. अटल बिहारी वाजपेयी देश के पहले गैर कांग्रेसी पीएम भी रहे. यानी उनसे पहले कांग्रेस से बाहर के भी जो लोग प्रधानमंत्री बने, उनकी पृष्ठभूमि कांग्रेस की रही थी.

भारतीय जनता पार्टी अटलजी का जन्मदिवस सुशासन दिवस के रूप में मनाती है. अटलजी देश के तीन बार प्रधानमंत्री बने और उनके नेतृत्व में ही देश में पोखरण परमाणु परीक्षण किया था, जिसे भारत के सामर्थ्य व साहस का अहसास पूरी दुनिया को हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें