13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरके नगर उपचुनाव: जीत की ओर बढ़े दिनकरन के कदम, किया बड़ा दावा

चेन्नई : तमिलनाडु की बहुचर्चित विधानसभा सीट डॉ. राधाकृष्णन नगर (आरके नगर) में हाल ही में हुए उपचुनाव की अब तक हुई मतगणना में शशिकला के भतीजे और निर्दलीय उम्मीदवार टीटीवी दिनकरन जीत की ओर बढ गये हैं. मतगणना में बढ़त बनाने के बाद दिनकरन ने दावा किया है कि वह अम्मा के असली वारिस […]

चेन्नई : तमिलनाडु की बहुचर्चित विधानसभा सीट डॉ. राधाकृष्णन नगर (आरके नगर) में हाल ही में हुए उपचुनाव की अब तक हुई मतगणना में शशिकला के भतीजे और निर्दलीय उम्मीदवार टीटीवी दिनकरन जीत की ओर बढ गये हैं. मतगणना में बढ़त बनाने के बाद दिनकरन ने दावा किया है कि वह अम्मा के असली वारिस हैं और राज्य सरकार तीन महीने में गिरने जा रही है.

आगे दिनकरन के कहा कि आरके नगर सीट से ‘अम्मा’ चुनाव लड़ती थीं. उपचुनाव में वोटरों के मिजाज से यह साफ हो गया है कि एआईएडीएमके और पार्टी के चुनाव चिह्न का भविष्य क्या होने वाला है ? मैं आरकेनगर की जनता और पार्टी समर्थकों को साथ देने के लिए शुक्रिया अदा करता हूं.

अबतक हुई मतगणना में डीएमके, एआईएडीमके और भजापा के प्रत्याशी उनसे बहुत पीछे हैं.

इससे पहले आज सुबह दिनकरन की बढ़त की खबर सुनते ही उनके समर्थक जश्न मनाने लगे, वहीं यह दृश्‍य देख एआईएडीएमके समर्थकों का गुस्सा भड़क उठा और एआईएडीएमके समर्थकों ने मारपीट शुरू कर दी. कथित रूप से एआईएडीएमके के सदस्यों ने ईवीएम को भी नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया. इस वजह से करीब 15 मिनटों के लिए मतगणना रोकनी पड़ी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें