10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

#2GScamVerdict : ”सर, दुनिया 4G पर पहुंच गयी और आप अभी भी 2G पर अटके हैं…”

नयी दिल्ली : 2जी स्पेक्ट्रम मामले की सुनवाई कर रही सीबीआई की एक विशेष अदालत ने पूर्व दूरसंचार मंत्री ए. राजा और द्रमुक नेता कनीमोझी दोनों को गुरुवार को इस मामले में बरी कर दिया. अदालत ने इस मामले के अन्य सभी आरोपियों और तीन कंपनियों को भी बरी कर दिया है. सीबीआई के विशेष […]

नयी दिल्ली : 2जी स्पेक्ट्रम मामले की सुनवाई कर रही सीबीआई की एक विशेष अदालत ने पूर्व दूरसंचार मंत्री ए. राजा और द्रमुक नेता कनीमोझी दोनों को गुरुवार को इस मामले में बरी कर दिया. अदालत ने इस मामले के अन्य सभी आरोपियों और तीन कंपनियों को भी बरी कर दिया है. सीबीआई के विशेष न्यायाधीश ओ. पी. सैनी ने 2जी घोटाला मामले में आज फैसला सुनाया. इस फैसले ने पूर्ववर्ती संप्रग सरकार को बहुत परेशान किया था.

फैसले के बाद सोशल मीडिया पर लोगों की तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. कुछ लोग फिल्मों की छोटी-छोटी क्लिप भी शेयर कर रहे हैं. ट्विटर पर #2GScamVerdict ट्रेंड कर रहा है. #2GScamVerdict के साथ कुछ लोगों ने कई प्रकार की प्रतिक्रियाएं पोस्ट की हैं. एक यूजर ने लिखा कि जब किसी ने कुछ किया ही नहीं तो "1 लाख 76 हजार करोड़ रुपये" आसमान खा गया या जमीन निगल गयी..??

चुटकिले अंदाज में एक यूजर ने लिखा, जब जज साहब ने कोर्ट में पूछा होगा, ‘कोई एक कारण बताओ कि तुमलोगों को क्यो रिहा किया जाए. ए. राजा व कनीमोझी ने कहा, ‘सर दुनिया 4जी पर पहुंच गयी और आप अभी तक 2जी पर अटके हैं. जज साहब ने कहा प्वाइंट है, जाओ रिहा..’

देखिए सोशल मीडिया पर छाई कुछ प्रतिक्रियाएं

https://twitter.com/anjityagi/status/943727132978561024?ref_src=twsrc%5Etfw


https://twitter.com/neel143__/status/943727880449568768?ref_src=twsrc%5Etfw

इस फैसले के बाद राजनेताओं ने भी अपनी प्रतिक्रियाएं दी. पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने कहा कि ये एक ऐसा घोटाला था जो कभी सत्य था ही नहीं. इसमें यूपीएस सरकार के समय बडे़ अधिकारियों, मंत्रियों को फंसाया गया. आज ये साबित हो चुका है. वरिष्ठ कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने कहा कि बीजेपी देश से माफी मांगे. उन्होंने कहा कि जीरो लॉस वाली मेरी बात सही साबित हुई है. ऐसे में मुझ पर आरोप लगाने वाले माफी मांगे. अगर स्कैम है तो झूठ का स्कैम है. विपक्ष के और विनोद राय के झूठ का स्कैम. उनको देश के सामने माफी मांगनी चाहिए.

राजा और अन्य आरोपियों के खिलाफ अप्रैल 2011 में दायर अपने आरोपपत्र में सीबीआई ने आरोप लगाया था कि 2जी स्पेक्ट्रम के 122 लाइसेंसों के आवंटन के दौरान 30,984 करोड़ रुपये की राजस्व हानि हुई थी. उच्चतम न्यायालय ने दो फरवरी, 2012 को इन आवंटनों को रद्द कर दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें