नयी दिल्ली : आज से संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हो रहा है. मुस्लिम महिलाओं की नजर इस सत्र पर टिकी है, क्योंकि ट्रिपल तलाक से जुड़े बिल को केंद्र सरकार इसी सत्र में पास कराना चाहेगी. गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने अगस्त महीने में ‘ट्रिपल तलाक’ को असंवैधानिक करार दिया था और सरकार से कहा था कि वह इसपर एक नया कानून बनाये और कोर्ट ने छह महीने के लिए ‘ट्रिपल तलाक ’ पर रोक लगा दी थी.
यही कारण है कि मुस्लिम महिलाएं इस व्यवस्था का विरोध करती रहीं हैं और भाजपा सरकार ने इस व्यवस्था को समाप्त करने की पैरवी लगातार की है. ट्रिपल तलाक के खिलाफ कोर्ट पहुंचने वाली शायरा बानो को उसके पति ने 15 साल की शादीशुदा जिंदगी के बाद वर्ष 2015 में तलाक दे दिया था. शायरा का कहना था कि यह तलाक बिलकुल गलत है और इससे महिलाओं के अधिकारों का हनन होता है. उसके पति ने उसका बहुत शारीरिक और मानसिक शोषण भी किया था. कोर्ट के फैसले के बाद शायरा बानो ने फैसले का स्वागत किया था और कहा कि मुस्लिम समाज में औरतों की स्थिति को समझा जाये और जल्दी ही एक कानून भी बने.