बठिंडा : बठिंडा में चंडीगढ़ मार्ग पर चेतक पार्क के निकट बुधवार एक तेज गति से आ रहे ट्रक ने सड़क किनारे बस का इंतजार कर रहे 8 छात्रों समेत 9 को कुचल दिया जिससे उनकी मौत हो गयी. एक अन्य मामले में बस और मिनी बस की टक्कर में एक महिला शिक्षिक की भी मौत हो गयी.
पुलिस ने बताया कि बस और मिनी बस की टक्कर में एक शिक्षिका की मौत हो गयी. उन्होने बताया कि आठ छात्र और एक सरकारी कर्मचारी राज्य परिवहन की बस में सफर कर रहे थे. यह बस एक मिनी बस से टकरा गयी. इस टक्कर में छात्रों के साथ सफर कर रही एक शिक्षिका मनदीप कौर की मौत हो गयी. कम दृश्यता के कारण हुए इस हादसे में 14 अन्य लोग घायल हो गए.
इस हादसे से दहशत में आये छात्र बस से उतर गए और सड़क के किनारे दूसरे वाहन का इंतजार करने लगे. बठिंडा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवीन सिंगला ने बताया, छात्रों और सरकारी कर्मचारी राज्य परिवहन की बस से उतर गए और दूसरे बस का इंतजार करने लगे. अधिकारी ने बताया कि तेज गति से आ रहे एक ट्रक की टक्कर कार से हो गयी. हादसे के बाद ट्रक छात्रों के समूह की तरफ तरफ मुड़ गया और उन्हें कुचल दिया.
Punjab: 10 dead and 15 injured after a truck run over people standing on NH-7 today morning in Bathinda #Smog
— ANI (@ANI) November 8, 2017
Deeply shocked to know about the loss of innocent lives in the unfortunate road accident in Bathinda. May the departed souls RIP.
— Harsimrat Kaur Badal (@HarsimratBadal_) November 8, 2017