15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पंजाब : बठिंडा में हाइवे पर बस का इंतजार कर रहे लोगों को ट्रक ने रौंदा, 9 की मौत, 14 घायल

बठिंडा : बठिंडा में चंडीगढ़ मार्ग पर चेतक पार्क के निकट बुधवार एक तेज गति से आ रहे ट्रक ने सड़क किनारे बस का इंतजार कर रहे 8 छात्रों समेत 9 को कुचल दिया जिससे उनकी मौत हो गयी. एक अन्य मामले में बस और मिनी बस की टक्कर में एक महिला शिक्षिक की भी […]

बठिंडा : बठिंडा में चंडीगढ़ मार्ग पर चेतक पार्क के निकट बुधवार एक तेज गति से आ रहे ट्रक ने सड़क किनारे बस का इंतजार कर रहे 8 छात्रों समेत 9 को कुचल दिया जिससे उनकी मौत हो गयी. एक अन्य मामले में बस और मिनी बस की टक्कर में एक महिला शिक्षिक की भी मौत हो गयी.

पुलिस ने बताया कि बस और मिनी बस की टक्कर में एक शिक्षिका की मौत हो गयी. उन्होने बताया कि आठ छात्र और एक सरकारी कर्मचारी राज्य परिवहन की बस में सफर कर रहे थे. यह बस एक मिनी बस से टकरा गयी. इस टक्कर में छात्रों के साथ सफर कर रही एक शिक्षिका मनदीप कौर की मौत हो गयी. कम दृश्यता के कारण हुए इस हादसे में 14 अन्य लोग घायल हो गए.

इस हादसे से दहशत में आये छात्र बस से उतर गए और सड़क के किनारे दूसरे वाहन का इंतजार करने लगे. बठिंडा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवीन सिंगला ने बताया, छात्रों और सरकारी कर्मचारी राज्य परिवहन की बस से उतर गए और दूसरे बस का इंतजार करने लगे. अधिकारी ने बताया कि तेज गति से आ रहे एक ट्रक की टक्कर कार से हो गयी. हादसे के बाद ट्रक छात्रों के समूह की तरफ तरफ मुड़ गया और उन्हें कुचल दिया.

उन्होंने बताया कि मरने वाले की पहचान रफी मोहम्मद (20), शिखा (17), खुशवीर कौर (20), सभी रजिंद्रा कालेज के छात्र, विनोद कुमार मित्तल (18), जसप्रीत कौर (18) नैन्सी (19) सभी डीएवी कालेज के छात्र तथा आइलेट की कोचिंग लेने वाली मनप्रीत कौर (17) और ईश्वर ( 18 ) के रुप में की गयी है.
उन्होंने बताया कि मरने वाली सरकारी कर्मचारी की पहचान 24 साल की लवप्रीत कौर के रुप में की गयी है. सिंगला ने बताया कि ट्रक चालक मौके पर वाहन छोड़ कर फरार हो गया और उसके पकड़ने के लिए प्रयास जारी है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बठिंडा के जिलाधिकारी दिप्रवा लाकडा ने बताया इस बीच पंजाब सरकार ने मृतकों के परिजनों को एक एक लाख रुपये तथा घायलों को 50-50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि देने का ऐलान किया है. अधिकारियों ने बताया कि पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत बादल ने घायलों से अस्पताल में मुलाकत की.
इधर इस भयानक हादसे की खबर मिलने के बाद केंद्रीय खाद्य मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने ट्वीट करके दुख व्यक्त किया. उन्होंने कहा, बठिंडा में दुर्भाग्यपूर्ण सड़क दुर्घटना में निर्दोष लोगों के मौत हो जाने के बारे में जानकर में बहुत ही स्तब्ध हूं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel