Advertisement
पाक से भी पीछे भारत की मोबाइल नेट स्पीड सेवा, दुनिया के 122 देशों की स्पीडटेस्ट में भारत है यहां
स्पीडटेस्ट.नेट वेबसाइट ने दुनिया के 122 देशों में मिलने वाली मोबाइल इंटरनेट स्पीड पर एक रिसर्च किया है. ग्लोबल इंडेक्स में पेश किये गये आंकड़ों के अनुसार, पाकिस्तान, श्रीलंका और नेपाल जैसे देशों में नेट स्पीड भारत से भी तेज है. मोबाइल इंटरनेट स्पीड के मामले में औसतन 8.52 एमबीपीएस के साथ भारत 122 देशों […]
स्पीडटेस्ट.नेट वेबसाइट ने दुनिया के 122 देशों में मिलने वाली मोबाइल इंटरनेट स्पीड पर एक रिसर्च किया है. ग्लोबल इंडेक्स में पेश किये गये आंकड़ों के अनुसार, पाकिस्तान, श्रीलंका और नेपाल जैसे देशों में नेट स्पीड भारत से भी तेज है. मोबाइल इंटरनेट स्पीड के मामले में औसतन 8.52 एमबीपीएस के साथ भारत 122 देशों में 111वें नंबर पर है. दुनिया भर में ब्रॉडबैंड 100 एमबीपीएस पर चल रहा है, वहीं हम 1 एमबीपीएस से खुश हैं.
सबसे तेज नॉर्वे व धीमा नेट स्पीड है इराक में
रैंक देशस्पीड
1. नॉर्वे 57.94
2. नीदरलैंड 51.92
3. हंगरी 49.14
5. सिंगापुर 48.82
7. ऑस्ट्रेलिया 46.60
8. यूएइ 44.59
9. द. कोरिया 42.19
24. चीन 33.63
111. भारत 8.52
फिक्स्ड ब्रॉडबैंड में सिंगापुर पहले स्थान पर है
फिक्स्ड ब्रॉडबैंड इंटरनेट में सिंगापुर पहले पायदान पर है, जबकि 18.33 एमबीपीएस की स्पीड के साथ भारत 133 देशों में 73वें स्थान पर है. सूची में सबसे नीचे वेनेजुएला है, जहां की इंटरनेट स्पीड लगभग 3.42 एमबीपीएस है.
रैंक देश स्पीड
1. सिंगापुर 156.67
2. हांगकांग 145.17
3. आइसलैंड 127.11
4. द. कोरिया 121.49
5. रोमानिया 98.39
22. चीन 57.03
72. भारत 18.39
(सभी आंकड़े एमबीपीएस में हैं)
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement