12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकार नीलाम करने जा रही है अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद की प्रॉपर्टीज, जानें कितनी है कीमत

मुंबई : मोस्टवांटेड अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम पर शिकंजा कसने के लिए सरकार उसकी मुंबई स्थित चार प्रॉपर्टीज नीलाम करने की तैयारी कर रही है. 14 नवंबर को होने वाली इस नीलामी की जानकारी विदेश मंत्रालय ने दी है. मंत्रालय ने इस बाबत अखबारों में विज्ञापन भी जारी किया है. दाऊद की इन प्रॉपर्टीज के […]

मुंबई : मोस्टवांटेड अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम पर शिकंजा कसने के लिए सरकार उसकी मुंबई स्थित चार प्रॉपर्टीज नीलाम करने की तैयारी कर रही है. 14 नवंबर को होने वाली इस नीलामी की जानकारी विदेश मंत्रालय ने दी है. मंत्रालय ने इस बाबत अखबारों में विज्ञापन भी जारी किया है. दाऊद की इन प्रॉपर्टीज के साथ दो अन्य प्रॉपर्टीज की भी नीलामी की जाएगी.

जानें, दाऊद इब्राहिम की बहन ‘हसीना’ के बारे में 9 खास बातें…

विदेश मंत्रालय ने दाऊद की प्रॉपर्टीज का रिजर्व प्राइस भी विज्ञापन के माध्‍यम से जारी किया है. नीलामी में शामिल होने वाले लोगों को 10 नवंबर तक अपनी डिटेल्स देनी होंगी. खबरों की मानें तो, मुंबई के भिंडी बाजार, याकूब स्ट्रीट, पक्मोडिया स्ट्रीट और दादरी वाला चाल वाली दाऊद की प्रॉपर्टी को नीलाम किया जाएगा.

मुंबई में मौजूद प्रॉपर्टी का 7 नवंबर जबकि औरंगाबाद की प्रॉपर्टी का 31 अक्टूबर को निरीक्षण किया जाएगा. मुंबई के भिंडी बाजार में बनी डबल स्टोरी बिल्डिंग की कीमत 1 करोड़ 21 लाख रुपये हैं जबकि याकूब स्ट्रीट में बने फ्लैट्स की कीमत 1 करोड़ 55 लाख रुपये हैं. मुंबई के भिंडी बाजार में बने होटल रौनक अफरोज के लिए 1 करोड़ 18 लाख का रिजर्व प्राइस तय किया गया है.

बॉलीवुड अभिनेत्रियों के प्यार में इस हद तक पागल था दाऊद इब्राहिम…!

मुंबई के पर्ल हार्बर में बने एक फ्लैट का रिजर्व प्राइस 92 लाख 69 हजार है जबकि औरंगाबाद में फैक्ट्री प्लॉट का रिसर्व प्राइस 1 लाख 2 हजार रुपये और मुंबई के दादरीवाला चॉल में बने एक फ्लैट का दाम 65 लाख 90 हजार लगाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें