22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बुरके में पेट्रोल पंप पहुंची राम रहीम की राजदार हनीप्रीत, नेपाल पुलिस हरकत में आयी

नयी दिल्ली/विराटनगर: राम रहीम की राजदार हनीप्रीत नेपाल में है, इसका दावा एबीपी न्यूज ने किया है. एबीपी न्यूज ने अपनी खबर में बताया है कि हनीप्रीत विराटनगर के पेट्रोल पंप पर देखी गयी है. हनीप्रीत को बुर्के मे विराटनगर के पंजाबी पेट्रोल के नाम से मशहूर बिजया ऑटो सर्विस सेंटर से निकलते हुए देखा […]

नयी दिल्ली/विराटनगर: राम रहीम की राजदार हनीप्रीत नेपाल में है, इसका दावा एबीपी न्यूज ने किया है. एबीपी न्यूज ने अपनी खबर में बताया है कि हनीप्रीत विराटनगर के पेट्रोल पंप पर देखी गयी है. हनीप्रीत को बुर्के मे विराटनगर के पंजाबी पेट्रोल के नाम से मशहूर बिजया ऑटो सर्विस सेंटर से निकलते हुए देखा गया. इस खबर के बाद नेपाल पुलिस भी औपचारिक तौर पर हरकत में आ गयी है.

गुरमीत राम रहीम और उसकी मुंहबोली बेटी हनीप्रीत के बीच ये रिश्ता क्या कहलाता है…?

मोस्ट वांटेड घोषित हो जाने के बाद अब नेपाल पुलिस को भी गिरफ्तार करने में कोई हिचक नहीं होगी. इन्टरपोल नियम के तहत अब नेपाल पुलिस ने भी हनीप्रीत को गिरफ्तार करने के लिए सभी थानों में आदेश दे दिये हैं. सोमवार रात जानकारी मिली थी कि विराटनगर के “पंजाबी पेट्रोल” के नाम से प्रसिद्ध बिजया ऑटो सर्विस सेंटर के पास में एक घर में हनीप्रीत को देखा गया था.

विराटनगर नेपाल के एक बासिन्दा प्रीतम सिंह के घर में हनीप्रीत के छिपे होने की सूचना थी. प्रीतम सिंह पंजावी मूल के बाताये जा रहे हैं जो डेरा सच्चा के करीबी हैं. नेपाल के धरान-इटहरी में छिपे होने की खबर सार्वजनिक हो जाने के बाद उसको प्रीतम सिंह के बिराटनगर वाले घर में शिफ्ट किया गया.

रेपिस्ट बाबा गुरमीत की कथित बेटी हनीप्रीत पर देशद्रोह का मुकदमा, लुकआउट नोटिस के बाद हो सकती है अरेस्ट

यहां उल्लेख कर दें कि विराटनगर नेपाल का बड़ा शहर है और धरान-इटहरी हाइवे रोड से 26 किलोमीटर दूर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें