13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देश की पहली महिला पूर्णकालिक रक्षा मंत्री बनीं निर्मला सीतारमन, ट्वीटर पर उठने लगे सवाल

नयी दिल्ली : आज हुए कैबिनेट फेरबदल में सबसे चौंकाने वाले फैसले के रूप में निर्मला सीतारमन का नाम आया है. निर्मला सीतारमन को रक्षा मंत्री बनाया गया है. निर्मला इससे पहले वाणिज्य मंत्रालय संभाल रही थीं. आज उन्हें राज्यमंत्री से प्रमोशन कर कैबिनेट मंत्री की शपथ दिलायी गयी थी. 2006 में भाजपा में शामिल […]

नयी दिल्ली : आज हुए कैबिनेट फेरबदल में सबसे चौंकाने वाले फैसले के रूप में निर्मला सीतारमन का नाम आया है. निर्मला सीतारमन को रक्षा मंत्री बनाया गया है. निर्मला इससे पहले वाणिज्य मंत्रालय संभाल रही थीं. आज उन्हें राज्यमंत्री से प्रमोशन कर कैबिनेट मंत्री की शपथ दिलायी गयी थी. 2006 में भाजपा में शामिल हुई निर्मला सीतारमन देश की पहली पूर्णकालिक महिला रक्षा मंत्री हैं. इससे पहले इंदिरा गांधी रक्षा मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार संभाल चुकी हैं

2006 में भाजपा में हुई थी शामिल
भारतीय जनता पार्टी में 2006 में शामिल हुई निर्मला सीतारमन को टीवी डिबेटों में अकसर भाजपा का पक्ष रखते देखा जाता रहा है. नितिन गडकरी जब भाजपा अध्यक्ष बनाये गये तब निर्मला सीतारमन को पार्टी का प्रवक्ता बनाया गया था. धीरे – धीरे उन्होंने पार्टी में अपनी पहचान बनायी. उनकी पहचान एक बौद्धिक छवि के महिला के रूप में रही है.निर्मला सीतारमन का ताल्लुक दक्षिण भारत के दो राज्यों से हैं. उनका जन्म तमिलनाडु में हुआ है लेकिन उनका ससुराल आंध्र प्रदेश में हुआ. वहीं उन्होंने पढ़ाई जेएनयू से की है.
दिग्गज ही संभालते आये हैं रक्षा मंत्री का पद
देश के इतिहास में रक्षा मंत्री हमेशा से पार्टी के दिग्गज नेता संभालते आये हैं. वाजपेयी सरकार के जमाने में जार्ज फार्नांडीस रक्षा मंत्री रहा करते थे. वहीं कांग्रेस के जमाने में एक एंटनी रक्षा मंत्री बनी थीं. इस लिहाज से देखा जाये तो निर्मला सीतारमन के पास पुराने नेताओं के तरह अनुभव नहीं है. पार्टी में अब भी वह कई मायनों में जूनियर है. इस लिहाज से रक्षा मंत्री का पद उनके लिए अहम है.रक्षा मंत्री बनाये जाने पर निर्मला सीतारमन ने प्रतिक्रिया जताते हुए कहा कि मैं पार्टी और प्रधानमंत्री को धन्यवाद देना चाहूंगी. दक्षिण भारत से आने वाले कार्यकर्तओं को भी आभार जिनका प्यार हमेशा बना रहा है.
भाजपा के दिग्गज नेताओं के बीच हुई थी माथापच्ची
मनोहर पर्रिकर को गोवा के मुख्यमंत्री बनने के बाद रक्षा मंत्री का अतिरिक्त प्रभार अरूण जेटली संभाल रहे थे. रक्षा मंत्री के चयन को लेकर भाजपा में काफी दिनों से माथापच्ची चल रही थी. नरेंद्र मोदी ने चार लोगों के जिम्मे रक्षा मंत्री चयन का जिम्मा सौंपा था. इनमें नितिन गडकरी, अरुण जेटली, राजनाथ सिंह व सुषमा स्वराज शामिल हैं लेकिन देर रात बैठक के बाद भी नाम नहीं तय हो पाया था. इस बीच आज अचानक निर्मला सीतारमन का नाम रक्षा मंत्री के रूप में घोषणा कर चौंका दिया.
ट्विटर पर उठने लगे सवाल
निर्मला सीतारमन को रक्षा मंत्री बनाये जाने को लेकर सवाल उठने लगे हैं. मोदी की समर्थन माने जाने वाली मधु किश्वर ने सवाल उठाया कि निर्मला सीतारमन को रक्षा बनाकर मोदी ने साबित कर दिया कि वह इस पद पर रबर स्टांप चाहते हैं. उन्होंने कहा कि रक्षा मंत्री पद के लिए एक अलग तरह की विशेषज्ञता चाहिए, जो उनके पास नहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें