22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाढ़ में 88 अन्य लोगों की चली गयी जान, 18 जिलों के 1.26 करोड़ लोगों पर टूट रहा कहर

नयी दिल्लीः इस बरसात में बिहार समेत देश के कर्इ राज्यों में बाढ़ का प्रकोप अब भी बदस्तूर जारी है. बिहार, उत्तरप्रदेश और असम में बाढ़ की वजह से 88 अन्य लोगों की मौत हो गयी. बारिश से राहत मिलने के कारण पश्चिम बंगाल में स्थिति में सुधार हुर्इ है. इसे भी पढ़ेंः बाढ़ प्रबंधन […]

नयी दिल्लीः इस बरसात में बिहार समेत देश के कर्इ राज्यों में बाढ़ का प्रकोप अब भी बदस्तूर जारी है. बिहार, उत्तरप्रदेश और असम में बाढ़ की वजह से 88 अन्य लोगों की मौत हो गयी. बारिश से राहत मिलने के कारण पश्चिम बंगाल में स्थिति में सुधार हुर्इ है.

इसे भी पढ़ेंः बाढ़ प्रबंधन : नदी प्रबंधन के सिवाय कोई चारा नहीं

पडोसी देश नेपाल और बिहार में लगातार हुई भारी बारिश के कारण अचानक आयी बाढ़ से राज्य में अब तक 253 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि बाढ़ से 18 जिलों के एक करोड 26 लाख 87 हजार लोग प्रभावित हुए हैं. मृतकों की संख्या शनिवार तक 202 थी.

बिहार

आपदा प्रबंधन विभाग की आेर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, बाढ़ की वजह से सबसे अधिक अररिया में 57 लोग, सीतामढ़ी में 31, पश्चिमी चंपारण में 29, कटिहार में 23, पूर्वी चंपारण में 19 लोगों की मौत हो गयी. राज्य सरकार द्वारा बाढ़ में घिरे लोगों को सुरक्षित निकाले जाने का कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है. अब तक 7,21,704 लोगों को बाढ़ प्रभावित इलाके से सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है और 1358 राहत शिविरों में 4,21,824 व्यक्ति शरण लिये हुए हैं.

असम

असम में रविवार को बाढ़ से चार और मौतें हुर्इं और राज्य के 15 जिले में करीब 19 लाख लोग अब भी प्रभावित हैं. असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बिस्वनाथ, दरांग, कामरूप और मोरीगांव जिलों में बाढ़ संबंधी घटनाओं में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गयी.

राज्य में इस मौसम में बाढ़ से अब तक गुवाहाटी में आठ लोगों सहित कुल 151 लोगों की मौत हो चुकी है. एएसडीएमए के मुताबिक, धेमाजी, लखीमपुर, बिस्वनाथ, बारपेटा, बोंगाइगांव, चिरांग, कोकराझार, धुबरी , दक्षिण सलमारा, गोलपाडा, मोरीगांव, नगांव, गोलाघाट , जोरहाट और माजुली जिले में 18.65 लाख लोग प्रभावित हुए हैं. राज्य में शनिवार तक 16 जिले में 22 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित थे.

एएसडीएमए के मुताबिक, सबसे ज्यादा मोरीगांव में 5.21 लाख लोग प्रभावित हुए हैं, जिसके बाद बारपेटा में 4.67 लाख लोग भीषण बाढ़ का सामना कर रहे हैं.

उत्तर प्रदेश

अधिकारियों ने बताया कि पिछले दो दिनों में उत्तरप्रदेश में बाढ़ से संबंधित घटनाओं में 33 और लोगों की मौत हो गयी. बाढ़ से राज्य में 69 लोगों की मौत हुर्इ है. राज्य के 24 जिले में जलप्रलय से 20 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं.

राहत आयुक्त कार्यालय ने बताया कि पूर्वी उत्तर प्रदेश के प्रभावित जिले में 39783 लोगों ने राहत शिविरों में शरण लिया है. सेना के हेलिकॉप्टरों, एनडीआरएफ और पीएसी (बाढ़) जवान बुरी तरह प्रभावित इलाके में राहत और बचाव अभियान चला रहे हैं.

पश्चिम बंगाल

पिछले तीन दिनों में ज्यादा बारिश नहीं होने से पश्चिम बंगाल के उत्तरी हिस्से में बाढ़ ग्रस्त छह जिले में स्थिति में थोड़ा सुधार हुआ है. पश्चिम बंगाल आपदा प्रबंधन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटे में बाढ़ जनित घटनाओं में किसी की मौत नहीं हुर्इ. राज्य में 21 जुलाई से बाढ़ में 55 लोगों की मौत हुर्इ है. कूच बिहार , दक्षिण दिनाजपुर, उत्तरी दिनाजपुर, जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार और मालदा में बाढ़ से तकरीबन 55 लाख लोग प्रभावित हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें