नयी दिल्ली :दिल्ली के एक फाइव स्टार होटल की महिलाकर्मी की साड़ी खिंचने के आरोपी सिक्यूरिटी मैनेजर को 25000 रुपये के मुचलके पर जमानत दे दिया गया है. उन्हें आज दोपहर गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तारी की सूचना दिल्ली के चीफ पीआरओ ने दी थी. आज सुबह पीड़ित महिला ने मीडिया के सामने आकर यह आरोप लगाया था कि सिक्यूरिटी मैनेजर ने उसके साथ बदसलूकी की. उनकी साड़ी खिंचने की कोशिश की, लेकिन मैंने विरोध किया. महिला का आरोप है कि उन्होंने अपनी बॉस से इस संबंध में शिकायत भी की थी, लेकिन सिक्यूरिटी मैनेजर पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. सिर्फ उसे एक चेतावनी भरा पत्र दिया गया.
घटना 29 जुलाई की है. मामले का खुलासा तब हुआ जब सीसीटीवी फुटेज में सारी घटना नजर आयी. फुटेज में साफ नजर आ रहा है कि मैनेजर ने लड़की का हाथ पकड़कर उसे अपनी ओर खिंचा और उसकी साड़ी खिंचने की कोशिश की.
He pulled my saree, but I resisted. No strong action taken till now after the entire incident: Girl allegedly molested by security manager pic.twitter.com/BdXH5vYCpL
— ANI (@ANI) August 18, 2017
Showed footage to my ma'am but she said only a warning letter will be given to him, he will then get you terminated: Girl allegedly molested pic.twitter.com/Y0cx7AItJC
— ANI (@ANI) August 18, 2017
I have been terminated from job now: Girl who complained of molestation by Security Manager of a 5-star hotel in Aerocity #Delhi pic.twitter.com/wRY3HtgrL5
— ANI (@ANI) August 18, 2017
महिला ने बताया कि उसे नौकरी से हटा दिया गया है. हालांकि घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए होटल के पीआर आफिसर ने कहा कि महिला की शिकायत के बाद सिक्यूरिटी मैनेजर को सस्पेंड कर दिया गया था, मुझे जानकारी नहीं कि महिला को भी सस्पेंड किया गया है या नहीं.
Delhi: Security Manager of a 5-star hotel in Aerocity allegedly molested a woman staff on July 29, case registered. (CCTV) pic.twitter.com/xSayblDsp0
— ANI (@ANI) August 18, 2017

