नयी दिल्ली:केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआइ) कॉरपोरेट लॉबीस्ट नीरा राडिया की फोन पर पकड़ी गयी बातचीत की प्रारंभिक जांच के सिलसिले में टाटा संस के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा और मौजूदा प्रमुख सायरस मिस्त्री से पूछताछ करेगी.
सीबीआइ सूत्रों ने गुरुवार को कहा कि एजेंसी दोनों से स्पष्टीकरण मांगेगी. राडिया की फोन टैपिंग मामले में एजेंसी ने दो प्रारंभिक जांच में टाटा समूह का नाम शामिल किया है. सीबीआइ सूत्रों ने कहा कि झारखंड के सिंहभूम जिले के अनकुआ में टाटा स्टील को लौह अयस्क खदान के आवंटन की भी जांच हो रही है.
उन्होंने कहा कि एजेंसी को अभी तक अपनी जांच में किसी तरह की गड़बड़ी का पता नहीं चला है. लेकिन, टेप की गयी बातचीत में चूंकि इन सौदांे की बात आयी है, टाटा व मिस्त्री से स्पष्टीकरण मांगा जायेगा.
टाटा संस को खबर नहीं
उधर, टाटा संस के प्रवक्ता ने कहा है कि उन्हें इस बारे में कोई सूचना नहीं है. मामला टाटा मोटर्स द्वारा तमिलनाडु सरकार को जवाहर लाल नेहरू राष्ट्रीय शहरी नवीकरण मिशन योजना के तहत लो-फ्लोर बसों की आपूर्ति से संबंधित है. फिलहाल इसकी जांच सीबीआइ की चेन्नई शाखा कर रही है.

