मुंबई : घाटकोपर के दामोदर पार्क के पास स्थित इमारत के भरभराकर गिरने के मामले का ताल्लुक शिवसेना से होने की खबरें आ रही हैं. मामले में शिवसेना नेता सुनील शितप को गिरफ्तार किया गया है. शितप को बुधवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा. हादसे में अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 30 से ज्यादा लोग घायल बताये जा रहे हैं. बचाव कर्मियों ने कल रात मलबे से और पांच शव निकाले.
‘सिद्धि-साई कोऑपरेटिव हाउसिंग सोसायटी ‘ के निवासियों के अनुसार, भू-तल पर स्थित नर्सिंग होम में मरम्मत का काम चल रहा था जिस कारण इमारत के खंभे कमजोर हो गये थे. इसी कारण कल सुबह इमारत ढह गयी. नर्सिंग होम कथित तौर पर शिवसेना के स्थानीय नेता सुनील शितप का है. शितप के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराओं 304, 336 और 338 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
कोलकाता में ढही पुरानी इमारत, दो की मौत, कई घायल
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शितप को मंगलवार रात हिरासत में लिया गया था और पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं मलबे से और पांच शव मिलने के बाद हादसे में मरने वालों की संख्या बढकर 17 हो गयी है. बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के एक अधिकारी ने कहा, ‘ ‘ हमारा बचाव दल और अग्निशमन दल, एनडीआरएफ जवानों के साथ मिलकर मलबे से अभी तक 28 लोगों को निकाल चुका है. इनमें से 17 मृत घोषित किये जा चुके हैं और 11 अन्य घायलों को पास के शांतिनिकेतन और राजावाडी अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है. ‘ ‘
अधिकारी ने बताया कि उपनगर घाटकोपर में चार मंजिला एक आवासीय इमारत के मलबे से कल रात पांच शव निकाले गए थे. इस दौरान दो अग्निशमन कर्मी घायल भी हो गये, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. अधिकारी ने बताया कि तलाश और बचाव अभियान अभी जारी है. पिछले कुछ दिनों में शहर और इसके उपनगर में भारी बारिश हुई है हालांकि कल से इसमें कुछ राहत मिली है. कल रात नौ बजे तक 23 लोगों को मलबे से निकाला जा चुका था जिसमें से 12 को मृत घोषित कर 11 घायलों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती करवाया गया था. प्रभावित और जीवित बचे लोगों के लिए नजदीक स्थित नगरपालिका स्कूलों में रहने के इंतजाम किये गये हैं.
हालांकि, पीडि़त अपने रिश्तेदारों के घरों में रहने को तवज्जो दे रहे हैं. इस बीच, घटनास्थल का दौरा करने के बाद भाजपा सांसद किरीट सोमैया ने कहा कि वह प्रभावित एवं पीडि़त लोगों के लिए जल्द से जल्द राहत और पुनर्वास सुनिश्चित करेंगे. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी कल रात मौका मुआयना किया और कहा ‘ ‘मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है. मैंने बीएमसी के आयुक्त को मामले की जांच करने और 15 दिन के भीतर रिपोर्ट देने का आदेश दिया है. ‘ ‘