20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एलओसी पर पाकिस्तान की फायरिंग में केरन सेक्टर में शहीद हुए दो सैनिक

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा के केरन सेक्टर में एलओसी के पास आज पाकिस्तान की अोर से की गयी गोलीबारी में दो सैनिक शहीद हो गये. दोनों सैनिक गोलीबारी में बुरी तरह घायल हो गये थे, जिस कारण बाद में उनकी मौत हो गयी. हाल के दिनों में पाकिस्तान की ओर से एलओसी पर […]

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा के केरन सेक्टर में एलओसी के पास आज पाकिस्तान की अोर से की गयी गोलीबारी में दो सैनिक शहीद हो गये. दोनों सैनिक गोलीबारी में बुरी तरह घायल हो गये थे, जिस कारण बाद में उनकी मौत हो गयी. हाल के दिनों में पाकिस्तान की ओर से एलओसी पर फायरिंग की घटना बढ़ गयी है. इस मामले में अभी और विवरण की प्रतीक्षा है.


कश्मीर के बड़गाम में मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए

मध्य कश्मीर के बड़गाम जिले में सुरक्षा बलों के साथ रातभर चली मुठभेड़ में आज तीन आतंकवादी मारे गए. एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘ ‘मुठभेड़ में आज सुबह तीन आतंकवादी मारे गए.’ ‘ उन्होंने कहा कि सुरक्षाबलों ने बड़गाम के रेडबग इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के बारे में सटीक खुफिया जानकारी मिलने के बाद कल शाम इलाके की घेराबंदी कर दी और खोज अभियान शुरू किया.

खोज अभियान के दौरान उस समय मुठभेड़ शुरू होगयी जब आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी.

अधिकारी ने बताया कि रात में अभियान को रोक दिया गया लेकिन सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों को भागने से रोकने के लिए इलाके की घेराबंदी बनाए रखी.

उन्होंने बताया कि आज सुबह फिर से मुठभेड़ शुरू होगयी और तीन आतंकवादी मारे गए.आतंकवादियों की पहचान की जा रही है और यह पता लगाया जा रहा है कि वे किस संगठन से जुड़े थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें