26.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

पश्चिम बंगाल के गृह विभाग का दावाः बादुरिया में सामान्य हुए हालात, कड़ी निगरानी जारी

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के गृह विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दावा किया कि बादुरिया और आसपास के इलाकों में गुरुवार को हिंसा की कोई ताजा घटना नहीं होने पर स्थिति सामान्य हो गयी है. ये वे क्षेत्र हैं, जहां कुछ दिन पहले एक फेसबुक पोस्ट के कारण सांप्रदायिक झडपें शुरू हो गयी थी. […]

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के गृह विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दावा किया कि बादुरिया और आसपास के इलाकों में गुरुवार को हिंसा की कोई ताजा घटना नहीं होने पर स्थिति सामान्य हो गयी है. ये वे क्षेत्र हैं, जहां कुछ दिन पहले एक फेसबुक पोस्ट के कारण सांप्रदायिक झडपें शुरू हो गयी थी.

अधिकारी ने कहा कि दुकानें और बाजार आज खुल गये और बस सेवाएं बहाल हो गयीं. इसके साथ ही स्थानीय लोग अपने घरों से निकल कर बाहर आने लगे. हालांकि, इंटरनेट सेवाएं आज भी बाधित रहीं और अशांत इलाकों में पुलिस बल तैनात रहा.

हिंसा की आग में जल रहा है पश्चिम बंगाल का बशीरहाट, इंटरनेट सेवा ठप, एक की मौत, निषेधाज्ञा लागू

इस सप्ताह एक युवक के फेसबुक पोस्ट के कारण बादुरिया और इसके पास के इलाकों- केओशा बाजार, बनस्थल, रामचंद्रपुर और तेतुलिया में सांप्रदायिक तनाव पैदा हो गया था. हालांकि, युवक की गिरफ्तारी हो गयी थी, लेकिन दोनों समुदायों के सदस्यों के बीच झड़पें हो गयीं थीं.

इसके बाद सड़क जाम की गयी, दुकानें तोड़ी गयीं और वाहनों में आग लगा दी गयी. स्थिति पर काबू पाने के लिए राज्य सरकार ने चार थाना क्षेत्रों बशीरहाट, बादुरिया, स्वरूपनगर और देगंगा में इंटरनेट सेवाओं को अस्थायी तौर पर निलंबित कर दिया, ताकि सोशल नेटवर्किंग साइटों के जरिये अफवाहों को फैलने से रोका जा सके.

बंगाल में शर्मनाक राजनीतिक हिंसा

यहां बताना प्रासंगिक होगा कि कल मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी कहा था कि बादुरिया में स्थिति ‘नियंत्रण में’ है. जब अधिकारी से पूछा गया कि इंटरनेट सेवाएं कब बहाल की जायेंगी, तो उन्होंने कहा, ‘इस संबंध में फैसला लेने से पहले स्थिति का पूरा आकलन किया जायेगा.’

इन झड़पों के कारण ममता बनर्जी और राज्यपाल केसरी नाथ त्रिपाठी के बीच अभूतपूर्व तनातनी की स्थिति पैदा हो गयी थी. ममता ने आरोप लगाया कि त्रिपाठी ‘भाजपा के ब्लॉक अध्यक्ष’ की तरह काम कर रहे हैं और उन्हें ‘धमका’ रहे हैं. पुलिस महानिदेशक सुरजीत कर पुरकायस्थ ने लोगों से अपील की है कि वे घृणा फैलाने से बचें.

पश्चिम बंगाल : जमीन अधिग्रहण के खिलाफ भांगड़ में हिंसक आंदोलन, गोली लगने से दो की मौत

उन्होंने कहा, ‘जो लोग अफवाहें फैला रहे हैं और घृणा फैलानेवाली पोस्ट्स और दुष्प्रचार करने में शामिल हैं, उन्हें बख्शा नहीं जायेगा. कृपया देश के कानून का सम्मान करें. देश का कानून अपने हाथ में लेने और मतभेद पैदा करने के नीच प्रयासों से सख्ती से निपटा जायेगा कृपया अफवाहों पर ध्यान न दें.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें