18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हिंदी में ढंग से स्वच्छ भारत भी नहीं लिख पायीं भाजपा की सांसद मीनाक्षी लेखी, सोशल मीडिया पर उड़ रहा मजाक

नयी दिल्लीः भाजपा की तेज-तर्रार सांसद मीनाक्षी लेखी का सोशल मीडिया पर बीते दो दिनों से उनकी लंगड़ी हिंदी को लेकर मजाक उड़ाया जा रहा है. दरअसल, इस समय सोशल मीडिया पर भाजपा सांसद की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें यह दिख रहा है कि सांसद मीनाक्षी लेखी ने स्वच्छ भारत आैर स्वस्थ […]

नयी दिल्लीः भाजपा की तेज-तर्रार सांसद मीनाक्षी लेखी का सोशल मीडिया पर बीते दो दिनों से उनकी लंगड़ी हिंदी को लेकर मजाक उड़ाया जा रहा है. दरअसल, इस समय सोशल मीडिया पर भाजपा सांसद की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें यह दिख रहा है कि सांसद मीनाक्षी लेखी ने स्वच्छ भारत आैर स्वस्थ भारत में स्वच्छ आैर स्वस्थ को गलत तरीके से लिखा है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही यह तस्वीर 27 की है, जब इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड की आेर से देश की राजधानी दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंची थीं.

इस खबर को भी पढ़ेंः मीनाक्षी लेखी ने असहिष्णुता के मुद्दे पर कांग्रेस को घेरा

इस कार्यक्रम में सु्प्रीम कोर्ट की वरिष्ठ वकील आैर सांसद मीनाक्षी लेखी के साथ केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेद्र प्रधान, केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन, भाजपा दिल्ली इकार्इ के अध्यक्ष मनोज तिवारी, सांसद उदित राज और दिल्ली पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक समेत दिल्ली यातायात पुलिस के कई आला अधिकारी भी मौजूद थे.

https://twitter.com/manismba/status/880259942048911360

इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड के इस स्वस्थ सारथी अभियान का मकसद वाहनों को प्रदूषण मुक्त बनाने और चालकों को स्वस्थ रखना था. इस अभियान का उद्घाटन मीनाक्षी लेखी को करना था. उद्घाटन के बाद मीनाक्षी लेखी को बोर्ड पर एक संदेश लिखने को कहा गया. भाजपा सांसद ने बोर्ड पर स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत लिखने की जगह सवच्छ भारत सवस्थ बारत लिख दिया. मीनाक्षी लेखी की बोर्ड पर लिखी इस गलत हिंदी की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी.

सोशल मीडिया पर लोग इस तस्वीर के जरिये भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी का मजाक उड़ा रहे हैं. लोगों ने भाजपा सासंद की चुटकी लेते हुए लिखा कि खुद तो ढंग से हिंदी लिख नहीं पा रहे और दूसरों पर जबरदस्ती हिंदी थोपने की कोशिश कर रहे हैं. गौरतलब है कि सांसद और वकील मीनाक्षी लेखी ने दिल्ली के हिंदू कॉलेज से बॉटनी से बीएससी, दिल्ली विश्वविद्यालय से ही कानून की पढ़ार्इ भी की है. मीनाक्षी लेखी सुप्रीम कोर्ट में वकालत भी करती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें