17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तनातनी: कैलाश मानसरोवर तीर्थयात्रा पर चीन का अड़ंगा, बंद किया नाथू-ला का रास्ता

नयी दिल्ली : सिक्किम के नाथू-ला पास पहुंचे मानसरोवर यात्रा के दो जत्थों को चीन की सीमा से वापस लौटा दिये जाने की खबर से राजधानी दिल्ली में ठहरे हुए तीसरे जत्थे के यात्रियों की चिंता बढ़ गयी है. जानकारी के अनुसार चीन ने भारत के करीब 50 तीर्थयात्रियों को आगे बढने से रोक दिया, […]

नयी दिल्ली : सिक्किम के नाथू-ला पास पहुंचे मानसरोवर यात्रा के दो जत्थों को चीन की सीमा से वापस लौटा दिये जाने की खबर से राजधानी दिल्ली में ठहरे हुए तीसरे जत्थे के यात्रियों की चिंता बढ़ गयी है. जानकारी के अनुसार चीन ने भारत के करीब 50 तीर्थयात्रियों को आगे बढने से रोक दिया, जो सिक्किम में नाथू-ला र्दा होते हुए कैलाश मानसरोवर की यात्रा करने वाले थे. इसके बाद भारत ने इस मुद्दे को बीजिंग के समक्ष उठाया है.

NSG में भारत की एंट्री पर चीन ने फिर लगाया अड़ंगा

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने कहा कि नाथू-ला के रास्ते तीर्थयात्रियों की आवाजाही में कुछ कठिनाइयां पेश आ रहीं हैं. इस बारे में एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ‘ ‘हां, नाथू ला के रास्ते कैलाश मानसरोवर यात्रा के तीर्थयात्रियों के जाने में कुछ कठिनाइयां पेश आ रहीं हैं.

इस सूची में इंडिया ने चीन को पछाड़ा, 30 विकासशील देशों की सूची में भारत शीर्ष पर

इस बारे में चीनी पक्ष से बातचीत चल रही है. ‘ ‘ यह घटनाक्रम ऐसे समय में सामने आया है जब दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों में सीपीईसी और भारत की एनएसजी की सदस्यता के प्रयास समेत विभिन्न मुद्दों को लेकर तनाव बना हुआ है. सूत्रों के अनुसार लगातार बारिश से हुए भूस्खलन के कारण चीन की ओर की सड़कें बह जाने के बाद 47 तीर्थयात्रियों और एक संपर्क अधिकारी को रोक दिया गया.

चीनी राष्ट्रपति को पसंद आयी आमिर की ‘दंगल’, पढ़ें पीएम मोदी से क्या कहा

भारतीय तीर्थयात्रियों को बताया गया कि उन्हें मौसम और सड़क की हालत सुधरने पर चीन में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी. यात्री शुक्रवार को गंगटोक लौट आये. 47 तीर्थयात्रियों का पहला जत्था 15 जून को गंगटोक पहुंचा था. नाथू-ला के रास्ते वार्षिक तीर्थयात्रा कराने में सिक्किम पर्यटन विकास निगम नोडल एजेंसी का काम करता है. ‘ ‘

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें